JDU President Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में बड़ा बदलाव हुआ है और नीतीश कुमार एक बार फिर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के हाथ में फिर से जदयू की कमान आ गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU President Nitish Kumar) बन गए हैं. राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने आज जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपना इस्तीफा दिया और उन्होंने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा. बताया जा रहा है कि आज शाम में नीतीश कुमार के नाम का औपचारिक ऐलान होगा.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में बड़ा बदलाव हुआ है और नीतीश कुमार एक बार फिर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के हाथ में फिर से जदयू की कमान आ गई है. हालांकि, नीतीश के अध्यक्ष बनने का औपचारिक ऐलान अभी बाकी है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है.
ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
JDU President Nitish Kumar: दरअसल, दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटे का अध्यक्ष चुना गया है. बताया गया कि जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी प्रमुख के पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था. इससे पहले ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया. सूत्रों की मानें तो आज शाम 5 बजे नीतीश के अध्यक्ष बनने का ऐलान किया जाएगा.
सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती
अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने पार्टी बैठक में लिया हिस्सा
JDU President Nitish Kumar: बता दें कि बीते कुछ दिनों से अटकलें थीं कि राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. अटकलों के बीच आज यानी शुक्रवार को भी एक ही गाड़ी से वह नीतीश कुमार के संग बैठक में पहुंचे. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक से एक दिन पहले गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया था.
लोकसभा चुनाव में फैसले लेने में आसानी
JDU President Nitish Kumar: सूत्रों का दावा है कि जदयू की कमान नीतीश कुमार के हाथ में आने से लोकसभा चुनाव में उन्हें फैसले लेने में काफी आसानी हो सकती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह दशकों से बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. ललन सिंह 2010 और 2013 के बीच की अवधि को छोड़कर नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी भी रहे हैं. इस अवधि में ललन सिंह ने जदयू छोड़ दी थी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें