Kedarnath Dham Registration: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, जाने क्यों रोके गए धाम आने के इच्छुक श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन

Estimated read time 1 min read

Kedarnath Dham Registration: उत्तराखंड में मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए । मंत्रोच्‍चार के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए । इस बीच, उत्‍तराखंड में बर्फबारी और हिमस्‍खलन को लेकर चेतावनी जारी की गई है

केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं । केदारनाथ धाम में रुक रुककर बर्फबारी और बारिश हो रही है । दूसरी ओर उत्‍तरकाशी में गौमुख ट्रैक पर रोक लगा दी गई है । मौसम विभाग ने उत्‍तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हिमस्‍खलन की चेतावनी जारी की है । 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम आने के इच्‍छुक श्रद्धालुओं का रजिस्‍ट्रेशन रोक दिया गया है ।

देहरादून/ उत्तरकाशी उत्तराखंड में मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए । मंत्रोच्‍चार के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए । इस बीच, उत्‍तराखंड में बर्फबारी और हिमस्‍खलन को लेकर चेतावनी जारी की गई है । इसके बाद राज्‍य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है । पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए गौमुख ट्रैक पर रोक लगा दी गई है ।

Kedarnath Dham Registration: उत्‍तराकाशी में किसी भी पर्यटक को साहसिक खेल, या फिर ट्रैकिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन उत्तरकाशी के गौमुख ट्रैक को अगले एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है । वहीं, मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है ।

गोमुख ट्रैक पर एक सप्ताह के आवाजही पूर्ण रूप से बंद रहेगी

Kedarnath Dham Registration: गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं । कहा कि मौसम अनुकूल रहने पर पर्यटकों को गोमुख की ओर जाने दिया जाएगा । उन्‍होंने बताया कि रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान( डीजीआरई) चंडीगढ़ ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है ।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, कई शहरों में मास्क की वापसी

इसमें अगले कुछ दिनों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर अधिक बर्फबारी व हिमस्खलन की चेतावनी दी है । इसको ध्यान में रखते हुए गोमुख ट्रैक पर एक सप्ताह के आवाजही पूर्ण रूप से बंद रहेगी । बताया कि अभी तक 140 एक्सपर्ट पर्वतारोही ही गोमुख क्षेत्र की सैर कर चुके हैं । जबकि बर्फबारी के कारण चारधाम यात्रा पर आये किसी भी श्रद्धालु अभी तक गोमुख नही जाने दिया गया है ।

अप्रैल तक रोका जा चुका है श्रद्धालुओं का रजिस्‍ट्रेशन

Kedarnath Dham Registration: वहीं, दूसरी ओर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पेटवाल ने कहा कि सभी अलर्ट मोड पर हैं । बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वन विभाग को नए दिशानिर्देशों का पालन करने और जिले के प्रमुख ग्लेशियरों की ओर किसी भी ट्रैकिंग गतिविधि को न करने के निर्देश दिए हैं । दूसरी ओर, केदारनाथ धाम में रुक रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है । इसको देखते हुए 30 अप्रैल तक श्रद्धालुओं का रजिस्‍ट्रेशन रोक दिया गया है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author