Kisan Andolan Update: किसानों और सरकार के बीच नहीं बनी बात, आज दिल्ली कूच को लेकर बनेगी रणनीति

Estimated read time 1 min read

Kisan Andolan Update: पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच को पिछले 7 दिनों से शंभू बार्डर पर डेरा डाले हुए है. आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत 18 फरवरी को हुई थी, जिसमें सरकार ने 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था.

Kisan Andolan Update
Kisan Andolan Update

पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच को पिछले 7 दिनों से शंभू बार्डर पर डेरा डाले हुए है. आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत 18 फरवरी को हुई थी, जिसमें सरकार ने 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था.

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

किसान नेताओं का बयान आया सामने

Kisan Andolan Update: किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने बताया कि हमने केंद्र सरकार के 5 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हमने इस संबंध में किसानों और कृषि विशेषज्ञों से बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी फसलों पर MSP की गारंटी दे तो आंदोलन खत्म करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव का नापतोल किया जाए तो उसमें कुछ नजर नहीं आ रहा है. सरकार का कहना है कि दाल और बाकी फसलों पर MSP खरीद की गारंटी देंगे, जो डाइवर्सिफिकेशन करेगा. यानि जो धान की खेती का त्याग कर मूंग लगाएंगे, उन्हीं को मिलेगा. इस प्रस्ताव में कुछ नजर नहीं आ रहा है. सरकार की नीयत में खोट है और वह किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.

आज बनेगी रणनीति

Kisan Andolan Update: जगजीत डल्लेवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को खारिज करने के बाद हम 20 फरवरी यानी आज रणनीति बनाएंगे और कल यानि 21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि बार- बार बातचीत नहीं करेंगे. अब गेंद केंद्र सरकार के पाले में है और केंद्र फैसला लें. केन्द्र सरकार का प्रपोजल किसानों के हित में नहीं है. वहीं, किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में 20 फरवरी तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक बढ़ा दी है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author