CM Kejriwal House Renovation: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली वाले बंगले पर अब राजनीति गर्म हो गई है । ऑपरेशन शीशमहल में हुए खुलासे के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आलीशान महल में खर्च हुए पैसों की पोल खुलते ही बीजेपी और कांग्रेस हमलावर है । दोनों पार्टियों ने सीएम पर जमकर हमला बोला है ।
नई दिल्ली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली वाले बंगले पर अब राजनीति गर्म हो गई है । ऑपरेशन शीशमहल में हुए खुलासे के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं । ऑपरेशन शीशमहल ने एक तरह से सीएम केजरीवाल की कलई खोल दी है । आम आदमी वाली पहचान रखने वाले और गाड़ी और घर की लालसा न दिखाने वाले केजरीवाल के आलीशान बंगले की कीमत पता चलने के बाद उनके इस्तीफे की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है ।
CM Kejriwal House Renovation: हरीश खुराना ने कहा कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए । इस खास रिपोर्ट में बताया कि केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ खर्च हुए हैं । यह भी बताया गया कि यह रेनेवोशन उस समय हो रहा था जब दिल्ली कोरोना की भीषण महामारी से जूझ रहा था ।
इस खुलासे के बाज बीजेपी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, कपिल मिश्रा, आरपी सिंह और कांग्रेस की अल्का लांबा और वरिष्ठ नेता अजय माकन ने तक सवाल उठाए हैं । यही नहीं इन नेताओं ने तो इसपर जांच की भी मांग की है । आइए जानते हैं केजरीवाल के हाउस पर हुए बड़े खुलासे के बाद किस नेता ने क्या- क्या कहा है ।
बग्गा और कपिल मिश्रा ने इस खुलासे पर क्या कहा
CM Kejriwal House Renovation: दिल्ली भाजपा के युवा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पर्दे में रहने दो, परदा ना हटाओं । परदा जो हट गया तो अरविंद केजरीवाल लुट जाएगा । भेद खुल जाएगा । बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आभार ऑपरेशन शीशमहल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत का । आज सारा देश देख रहा है कि केजरीवाल कहाँ से कहाँ आ गया ।
पर्दे में रहने दो, प्रदा ना हटाओं ।
प्रदा जो हट गया तो @ArvindKejriwal लुट जाएगा ।
भेद खुल जाएगा । #OperationSheeshMahal— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) April 25, 2023
कभी यही केजरीवाल एफ़िडेविट लेकर घूम रहा था कि बंगला नहीं लूँगा । मैंने बार बार कहा है कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन केजरीवाल कितना भ्रष्टाचारी है ये सारे देश के सामने आ जाएगा । इसके अलावा कपिल ने कहा कि थू है तुम पर केजरीवाल । जनता के पैसों से ये लूट और अय्याशी केजरीवाल तब कर रहा था जब कोरोना की सेकंड वेव चल रही थी । जब लोग ऑक्सीजन और इलाज के लिए तड़प रहे थे । तब भ्रष्टाचारी केजरीवाल करोड़ों रुपये के पर्दे ख़रीद रहा था और वियतनाम से मार्बल मंगवा रहा था ।
आभार #OperationSheeshMahal के लिए @TNNavbharat का
आज सारा देश देश रहा है कि केजरीवाल कहाँ से कहाँ आ गया
कभी यही केजरीवाल एफ़िडेविट लेकर घूम रहा था कि बंगला नहीं लूँगा
मैंने बार बार कहा है कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन केजरीवाल कितना भ्रष्टाचारी है ये… pic.twitter.com/XE6YK84KMT
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) April 25, 2023
बीजेपी के इन नेताओं ने भी बोला हमला
CM Kejriwal House Renovation: बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि ल केजरीवाल ने कहा था कि मैं बंगला- गाड़ी नहीं लूंगा, मार्बल पर इतना खर्च करना कहां की नैतिकता है । इस तरह के काम से लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ जाएगा । कोविड काल में जब लोग मर रहे थे, ऑक्सीजन के लिए चिल्ला रहे थे, उस समय ये सब हुआ था । इसका मतलब है कि ये( सीएम) उस वक्त बेहद असंवेदनशील हो गए थे ।
बीजेपी नेता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि 45 करोड़ में कई मकान बन जाते, लोगों के सिर पर छत आ जाती । सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि 5 रुपये से सीधे 45 करोड़ का बंगला । अरविंद केजरीवाल काफी दूर आ गए हैं । इस दुनिया की सारी नौटंकी आपके आगे छोटी है ।
वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें
BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा-‘ ये लोग सीएम आवास की तुलना प्रधानमंत्री आवास से कर रहे हैं, पीएम आवास में एक बड़ा फैक्टर सिक्योरिटी भी होती है । AAP की तुलना या तो शातिराना है या बचकानी है’ । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- जनता का सेवक ऐसे खर्चे वो भी कोविड के काल में महंगे पर्दे लगाना महंगे मार्बल लगाना । एक समय कहते थे बड़े बंगले में नही जाउंगा गाड़ी नही लूंगा । कांग्रेस के साथ सरकार बनाई वादा किया था नही लूंगा समर्थन उससे मुकर गए यह कोई आम आदमी की सरकार नही खास आदमी की सरकार है ।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं तो स्तब्ध हूं । सीएम केजरीवाल ने संवेदनहीनता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये । एक समय जब दिल्ली में लोग कोरोना की महामारी से जूझ रहे थे तब मुख्यमंत्री ने अपने घर को सजाने में 45 करोड़ लाख फूंक दिए । मनोज तिवारी ने कहा कि मैं सोचता हूं कि कोई अपने जीवन में इतना कैसे गिर सकता है, आज पता चल रहा है । वहीं दिल्ली बीजेपी ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए । उसने लिखा कि खास आदमी अरविंद केजरीवाल की खुल गयी पोल ।
कांग्रेस के इन नेताओं ने भी बोला हमला
CM Kejriwal House Renovation: कांग्रेस ने भी टाइम्स नाउ नवभारत के सबसे बड़े खुलासे के बाद निशाना साधा है । केजरीवाल के आलीशान बंगले की कीमत सुनने के बाद अल्का लांबा ने जांच की मांग की है । वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि तो केजरीवाल साहब ने अपने बंगले पर जनता के 45 करोड़ रुपए खर्च करे । आरोप है की Dior पालिश के वियतनाम मार्बल, करोड़ों के पर्दे, करोड़ों के क़ालीन, कुल 45 करोड़ खर्च करे ।
@TimesNow@TNNavbharat #OperationSheeshMahal
तो केजरीवाल साहब ने अपने बंगले पर जनता के 45 करोड़ रुपए खर्च करे!
आरोप है की Dior पालिश के वियतनाम मार्बल, करोड़ों के पर्दे, करोड़ों के क़ालीन,.. कुल 45 करोड़ खर्च करे।
लेकिन, यह शपथ पत्र देखिए, 7 June, 2013 का, शपथ पत्र की यह… pic.twitter.com/nKFR2QqH7i
— Ajay Maken (@ajaymaken) April 25, 2023
CM Kejriwal House Renovation: लेकिन, यह शपथ पत्र देखिए, 7 June, 2013 का, शपथ पत्र की यह प्रति, तमाम नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र में केजरीवाल जी ने अपने चुनाव से पहले बाँटे! देखें, इसमें केजरीवाल जी ने कहा है- मैं जीतने के बाद निम्न बातों का पालन करूँगा । 1) मैं लालबत्ती की गाड़ी नहीं लूंगा । 2) मैं अपने लिए, अन्य आवश्यक सुरक्षा नहीं लूंगा । सुरक्षा बल, नेताओं की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि आम आदमी की सुरक्षा के लिए होना चाहिए नेता को आम आदमी से ज़्यादा सुरक्षा नहीं होनी चाहिए । 3) मैं बड़ा बंगला नहीं लूंगा आम आदमी की तरह सामान्य घर में रहूंगा ।
कोई भी और मुख्यमंत्री, मंत्री, जितने मर्ज़ी खर्च करे, लेकिन- इस शपथ पत्र के बाद- अपनी पार्टी का नाम ‘ आम आदमी पार्टी ’ रखने के बाद- दिल्ली की जनता, जब एक- एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तरस रही थी, तब अपने बंगले पर कर दाताओं की गाढ़ी कमाई के 45 करोड़ उड़ाने वाले को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ।
कितना आलीशान है केजरीवाल का घर
CM Kejriwal House Renovation: बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की टिप्पणी के बाद अब ये जानते हैं कि केजरीवाल ने अपने घर पर कितना खर्च किया है । ऑपरेशन शीशमहल में हुए खुलासे में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं । इस खास रिपोर्ट में पता चला है कि सीएम आवास में एक पर्दे की कीमत 8 लाख रुपये है । इस तरह कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था । कुछ लग चुके हैं वहीं कुछ बाकी हैं । वहीं केजरीवाल के सरकारी आवास में जो मार्बल लगा है वह भारत से नहीं बल्कि विदेश से इंपोर्ट किया गया है ।
केजरीवाल के घर में वियतनाम से आया मार्बल लगाया गया है । सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है, जिसकी फिटिंग भी अलग और खास तरीके से कराई जाती है । अन्य चीजों की बात करें तो आलमारी की कीमत 40 लाख, इंटीरियर डेकोरेशन 11 करोड़, दीवार की साज- सज्जा 4 करोड़ से अधिक है । घरों में लगे खंभों की कीमत 21 लाख से अधिक वहीं दो रसोई में एक की कीमत 63 लाख और दूसरी किटन की कीमत 32 लाख खर्च किए गए हैं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें