Blast in Housing Board Colony: धमाके से दहला गुरुग्राम sector 57: ब्लास्ट से घरों के शीशे टूटे, पास से गुजर रही कटिया की मौत, बम निरोधक दस्ता मौके

Estimated read time 1 min read

Blast in Housing Board Colony: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार सुबह जोरदार धमाके से सेक्टर 57 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र दहल गया। धमाके से मकानों के शीशे टूट गए और एक कटड़ी की भी मौत हो गई।

Blast in Housing Board Colony
Blast in Housing Board Colony

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार सुबह जोरदार धमाके से सेक्टर 57 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र दहल गया। धमाके से मकानों के शीशे टूट गए और एक कटड़ी की भी मौत हो गई। आनन फानन में पुलिस, फोरेंसिक टीम डॉग स्कवायड के साथ मौके पर पहुंची। ब्लास्ट को लेकर पुलिस की छानबीन चल रही है।

मकान के पास पड़े मलबे में जोरदार ब्लास्ट

Blast in Housing Board Colony: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में सेक्टर 57 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान के पास पड़े मलबे में गुरुवार को सुबह 9 बजे के आसपास जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से आसपास के घरों के शीशे तक टूट गए।

भारत में बने iPhone 15 से चिढ़ रहे चीनी, कर रहे boycott की मांग, सोशल मीडिया पर फैला रहे अफवाह

जब ये ब्लास्ट हुआ तो वहा से भैंसों का झुंड जा रहा था। इस कारण इस ब्लास्ट की चपेट में भैंस की कटिया आ गई और उसकी मौत हो गई। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी।

मामले में लगातार तफ्तीश जारी

Blast in Housing Board Colony: मौके पर पहुंचे एसीपी कपिल एहलावत ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की कंट्रोल रूम से इस ब्लास्ट की सूचना मिली थी। पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस ब्लास्ट में घरों के शीशे भी टूटे हैं। फिलहाल इस मामले में लगातार तफ्तीश जारी है। तफ्तीश के बाद ही इस पूरी घटना का सच सामने आएगा।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author