Mafia Kajal Jha: माफिया काजल झा ने दिल्ली में 80 करोड़ का बंगला बना लिया था. काजल झा के इस बेशकीमती बंगले को नोएडा पुलिस ने सील कर दिया है. दरअसल, काजल झा गैंगस्टर रवि काना का काला कारोबार संभालती है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने माफिया काजल झा का दिल्ली में 80 करोड़ रुपये की कीमत का बंगला सील किया है. दरअसल, काजल झा गैंगस्टर और स्क्रैप माफिया रवि काना का काला कारोबार संभालती है. पुलिस ने रवि काना की करीब 100 करोड़ की प्रॉपर्टी सील की है.
नई दिल्ली: माफिया काजल झा ने दिल्ली में 80 करोड़ का बंगला बना लिया था. काजल झा के इस बेशकीमती बंगले को नोएडा पुलिस ने सील कर दिया है. दरअसल, काजल झा गैंगस्टर रवि काना का काला कारोबार संभालती है. नोएडा पुलिस रवि काना के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
Mafia Kajal Jha: काजल झा स्क्रैप माफिया रवि काना के कारोबार में उसका साथ देती है. वह माफिया रवि की स्क्रैप कंपनी की डायरेक्टर है. स्क्रैप माफिया रवि काना अभी गैंगरेप मामले में फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसी के साथ अवैध तरीके से बनाई गईं उसकी संपत्तियां भी पुलिस सील कर रही है. नोएडा पुलिस ने रवि की पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया था. अब उसकी करीब 100 करोड़ की संपति सीज कर दी है.
‘डोंकी’ रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसने के लिए 80 लाख में हुआ था एजेंट से सौदा, पूरे मामले का हुआ खुलासा
अब थाना बीटा 2 और इकोटेक 1 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की कोठी पर रेड मारी और उसे सीज कर दिया. इसी के साथ रवि की फैक्ट्री, गोदाम सहित स्क्रैप से भरे कई वाहनों को सीज किया जा चुका है.
रवि काना के खिलाफ 30 दिसंबर को दर्ज हुआ था केस
Mafia Kajal Jha: एक युवती ने रवि काना समेत 5 लोगों के खिलाफ बीते 30 दिसंबर को गैंगरेप का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं रवि समेत दो आरोपी फरार हैं. पुलिस ने थाना बीटा 2 में रवि काना और उसकी पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी
Mafia Kajal Jha: इसी कड़ी में थाना इकोटेक 1 पुलिस और थाना बीटा 2 पुलिस ने रवि के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया. इसी के साथ पुलिस ने दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित कोठी पर रेड डालकर उसे सीज कर दिया है. इस कोठी की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यहां काजल झा रहती थी.
5 करोड़ के स्क्रैप, जमीन और 60 बड़े वाहन सीज
Mafia Kajal Jha: बीटा टू और इकोटेक 1 पुलिस ने रवि के ठिकानों पर दबिश दी. ईकोटेक 1 क्षेत्र में करीब 5 करोड़ के स्क्रैप और 30 करोड़ की जमीन सीज कर दी. वहीं बिसरख के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5000 गज जमीन भी सीज की गई है. इसके अलावा 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है, उस पर भी कार्रवाई की गई है.
वहीं 200 टन स्क्रैप और 10 लाख का सरिया भी पकड़ा गया है, साथ ही 60 बड़े वाहन भी सील किए गए हैं. फिलहाल पुलिस रवि काना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि रवि काना ने जो संपत्तियां अवैध तरीके से अर्जित की हैं, उनकी जांच की जा रही है. सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई जारी रखेगी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें