Fire on Shop in Narnaul: खल-बिनौला की दुकान में लगी भीषण आग, आग के चलते 2 लोगों की मौत,

Estimated read time 1 min read

Fire on Shop in Narnaul: हरियाणा के नारनौल में एक पशु चारा की दुकान में भीषण आग के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि दुकान के अंदर 5 मजदूर सो रहे थे। वहीं, एक मजदूर की हालत गंभीर है और उसे डॉक्टर ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है।

नारनौल में पशु चारा की दुकान पर अचानक भीषण आग लग गई। इस कारण वहां मौजूद दो मजदूरों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी है।

Fire on Shop in Narnaul
Fire on Shop in Narnaul

नारनौल: हरियाणा के नारनौल में एक पशु चारा की दुकान में भीषण आग के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि दुकान के अंदर 5 मजदूर सो रहे थे। वहीं, एक मजदूर की हालत गंभीर है और उसे डॉक्टर ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है। आग लगने सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग के कारण लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।

Fire on Shop in Narnaul: नारनौल में अग्रसेन चौक के पास अनाज मंडी में हंसराज शिवकुमार की पशुओं के खल-बिनौले की दुकान है। रात में 5 दिहाड़ीदार मजदूर दुकान के अंदर सो रहे थे। रात के लगभग दो 2 बजे दुकान में अचानक आग लग गई। खल-बिनौले की बोरियां होने के कारण यह आग तेजी से फैलने लगी। आग लगने पर दुकान के अंदर सो रहे 2 मजदूर जग गए और अपने साथियों को भी उठाया। इसके बाद उन्होंने दुकान में आग की खबर मलिक को दी।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

दम घुटने से 2 की हुई मौत

Fire on Shop in Narnaul: आग लगने पर दो मजदूर किसी तरह दुकान से बाहर आ गए, लेकिन भीषण आग के कारण 3 मजदूर अंदर ही फंसे रह गए। बताया गया कि शटर बंद होने से धुएं में उनका दम घुट गया। फायर ब्रिगेड के कर्मी जब अंदर पहुंचे तब तक 2 की मौत हो चुकी थी और एक की सांस चल रही थी। मृतक मजदूरों में एक बिहार का और दूसरा राजस्थान का रहने वाला कुलदीप था। तीसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई गई है।

मालिक के पास नहीं मिली मजदूरों की आइडेंटिटी

Fire on Shop in Narnaul: दुकान के मालिक ने बताया की उसके पास कोई मजदूर भी परमानेंट काम नहीं करता है। कोई मजदूर 3 दिन काम करके जाता है, तो कोई मजदूर 10 दिन काम करके चला जाता है। इस चलते मजदूरों की आइडेंटिटी भी उसके पास नहीं है। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, फायर ब्रिगेड ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार का कहना है कि 2 की मौत हुई है और लगभग 25 लाख रुपए का सामान जल गया।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author