Mini Electric Buses: Noida वालों के लिए खुशखबरी! एक्वा मेट्रो स्टेशनों से चलेंगी 10 मिनी इलेक्ट्रिक बसें

Estimated read time 1 min read

Mini Electric Buses: एक्वा मेट्रो पर फीडर सेवा के लिए 10 बसें नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन( NMRC) खरीदेगा । ये मिनी इलेक्ट्रिक बसें होंगी । बस खरीद का टेंडर कॉरपोरेशन जल्द जारी करेगा । इसके अलावा 50 बसें पीपीपी मॉडल पर चलवाई जाएंगी

एक्वा मेट्रो से फीडर बसें चलाने जा रहा है । इससे नोएडा के लोगों को काफी राहत मिलेगी । सात स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी होगी ।

Mini Electric Buses
Mini Electric Buses

नोएडा एक्वा मेट्रो पर फीडर सेवा के लिए 10 बसें नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन( NMRC) खरीदेगा । ये मिनी इलेक्ट्रिक बसें होंगी । बस खरीद का टेंडर कॉरपोरेशन जल्द जारी करेगा । इसके अलावा 50 बसें पीपीपी मॉडल पर चलवाई जाएंगी । इसमें 25 के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है ।

Mini Electric Buses: 25 और बसों के संचालन के लिए आरएफपी जल्द जारी होगा । इसके निर्देश बुधवार को NMRC की एमडी रितु माहेश्वरी ने समीक्षा में अधिकारियों को दिए । एमडी ने बताया कि फीडर सेवा में बस संचालन जल्द शुरू करने की कोशिश है । इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन पर अन्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है ।

7 स्टेशन पर पार्किंग सुविधा शुरू करवाने की तैयारी

Mini Electric Buses: एमडी ने एक्वा लाइन के स्टेशन पर पार्किंग सेवा की समीक्षा की । इसमें यह सामने आया कि तीन स्टेशन सेक्टर- 51 और 137 और डेल्टा- 1 पर पार्किंग का संचालन हो रहा है । बाकी के जो ज्यादा यात्री वाले स्टेशन हैं, वहां पार्किंग संचालन को एजेंसी का चयन होना है ।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Mini Electric Buses: इस पर एमडी ने निर्देश दिए कि एजेंसी चयन होने तक कॉरपोरेशन अपने स्टाफ से पार्किंग का संचालन शुरू करवाए । एनमएमआरसी ओपन एंडेड स्कीम के तहत 7 स्टेशन पर पार्किंग सुविधा शुरू करवाने की तैयारी में है । इस स्कीम को धरातल पर उतरने में अभी समय लगेगा । ऐसे में एनएमआरसी की तरफ से संचालन शुरू किए जाने से आम जन को सहूलियत मिलेगी ।

डीएमआरसी ने अभी डीपीआर नहीं सौंपी

Mini Electric Buses: एमडी ने अधिकारियों से कहा कि दो दिन में यह प्रस्ताव बनाकर दें कि कौन से स्टेशन पर खुद पार्किंग शुरू करवाई जानी हैं । सेक्टर- 142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो के प्रस्तावित 8 स्टेशन के नए रूट की डीपीआर की जानकारी एमडी ने मांगी । इस पर अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी ने अभी डीपीआर सौंपी नहीं है । एमडी ने यह डीपीआर जल्द मंगवाने के निर्देश दिए ।

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author