Playing Ludo Online: Online Ludo खेलने में स्क्रैप कारोबारी के बेटे ने गंवा दिए 17 लाख रुपये, जाने क्या है मामला

Estimated read time 1 min read

Playing Ludo Online: उत्तर प्रदेश के गाजियाबा के स्क्रैप कारोबारी के बेटे को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का ऐसा चस्का लगा कि उसने पिता के 17 लाख रुपये गंवा दिए

ऑनलाइन लूडो के नशे में स्क्रैब कारोबारी के बेटे ने लाखों रुपये गंवा दिए । इसके बाद आरोपी ने लूट की झूठी कहानी रची । पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई पता चल गई ।

Playing Ludo Online
Playing Ludo Online

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के स्क्रैप कारोबारी के बेटे को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का ऐसा चस्का लगा कि उसने पिता के 17 लाख रुपये गंवा दिए । शुरुआत में उसने गेम खेलकर कुछ रुपये कमाए, लेकिन बाद में मोटी रकम कमाने के लालच में जुए की तरह वह बड़ा दांव खेलने लगा और हर बार हारता चला गया । बात यहीं खत्म नहीं हुई ।

Playing Ludo Online: सोमवार को भी वह लूडो में रुपये हार गया । पिता को क्या जवाब देगा, यह सोचकर उसने एक झूठी कहानी रची । खुद की बेहोशी का नाटक करते हुए परिजनों और पुलिस को बताया कि ज़हरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर छह लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया । इसके बाद पिता ने लूट की एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से युवक से पूछताछ की तो उसने सारी सचाई बयां कर दी । पुलिस ने उसे झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

सोमवार को घर से एक लाख रुपये लेकर निकला था

Playing Ludo Online: साहिबाबाद के शहीद नगर निवासी गुफरान का बेटा( 23) साकिब स्क्रैप कारोबारी है । गुफरान ने बताया कि साकिब सोमवार को घर से एक लाख रुपये लेकर निकला और कहा कि उसे फैक्ट्री एरिया से 1050 किलो एल्युमिनियम खरीद कर मुनाफे के साथ कहीं और बेचना है ।

शाम को उसने पिता को एक बार कोड भेज 50 हज़ार रुपये और ट्रांसफर कराए । रात साढ़े आठ बजे पिता को फोन कर कहा कि वह माल पौने छह लाख रुपये में कहीं और बेच दिया है और रुपये लेकर घर लौट रहा है । इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया ।

इस तरह गढ़ी लूट की झूठी कहानी

Playing Ludo Online: रात करीब दस बजे किसी अनजान व्यक्ति ने गुफरान को कॉल कर बताया कि साकिब मोहन नगर के पास नागद्वार के आगे बेहोशी की हालत में पड़ा है । परिजन वहां पहुंचे तो उसने उन्हें कहा कि रुपये लेकर घर लौटते वक्त रास्ते में जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया ।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

इसके बाद वह पौने छह लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए । गुफरान साकिब को जीटीबी हॉस्पिटल ले गए और थाना साहिबाबाद में लूट की लिखित शिकायत दी । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई ।

पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Playing Ludo Online: पुलिस को शुरुआती पूछताछ में ही साकिब पर शक हुआ कि वह झूठ बोल रहा है । सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का आदी है । सोमवार को भी वह गेम में ही रुपये हार गया । परिजनों के डर से उसने लूट की झूठी कहानी रची । पुलिस ने साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

दो साल से खेल रहा था गेम, पिता की आंखों में धूल झोंक लुटाता रहा रकम

Playing Ludo Online: शहीद नगर निवासी गुफरान ने बताया कि उन्होंने साकिब को स्क्रैप का कारोबार शुरू कराकर दिया था । उन्हें उम्मीद थी कि वह इस काम को बेहतर तरीके से करेगा, लेकिन वह इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा पाए कि पिता की आंखों में धूल झोंककर वह ऑनलाइन गेम में रुपये लुटा रहा है ।

गुफरान ने कहा कि साकिब पिछले डेढ़ से दो साल से ऑनलाइन लूडो खेल रहा था । इसमें उसका चचेरा भाई अनस भी शामिल रहता था । गेम खेलने की जानकारी तो उन्हें थी, लेकिन इसके नाम पर वह जुआ खेल रहा है, यह बात वह नहीं समझ पाए ।

बार कोड के जरिये ही रुपये भेजने को कहता था आरोपी

Playing Ludo Online: गुफरान ने साकिब को स्क्रैप का कारोबार इसलिए शुरू कराया था, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके, लेकिन शुरुआत से ही कारोबार में नुकसान होता रहा । उन्होंने बताया कि साकिब खुद को कभी नोएडा तो कभी फरीदाबाद की फैक्ट्री में मौजूद होना बताता । उन्हें स्क्रैप की फोटो भेज कहता कि वह इसका सौदा करने आया है । स्क्रैप खरीदने के नाम पर वह रुपये मांगता था । वह साकिब से कहते कि रुपये फैक्ट्री के अकाउंट में भेज रहे हैं तो वह इससे मना करते हुए, उन्हें बार कोड भेज उसके ज़रिये रुपये ट्रांसफर कराता था ।

करीब डेढ़- दो साल से वह इसी तरह स्क्रैप के सौदे के नाम पर उनसे रुपये ट्रांसफर कराता रहा । अब तक करीब 17 लाख रुपये ट्रांसफर करा चुका था, जो वह ऑनलाइन लूडो गेम में हारा । साकिब शुरुआत में मनोरंजन के लिए गेम खेला करता था, लेकिन धीरे- धीरे उसे इसकी आदत पड़ने लगी । उसने रुपये कमाने का लालच देने वाले ऑनलाइन लूडो गेम खेलने लगा । पहले वह कुछ रुपये कमाता रहा, जिसके बाद उसका लालच बढ़ता चला गया ।

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author