Asad Encounter: असद के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर छा गए हैं योगी आदित्यनाथ

Estimated read time 2 min read

Asad Encounter: उमेश पाल( Umesh Pal) हत्याकांड में 5 लाख के इनामी असद अहमदके मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं । माफिया अतीक अहमदका बेटा इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था

उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी एसएटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया है । इस घटना के बाद से ही असद फरार चल रहा था । इस एनकाउंटर के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर छा गए हैं ।

Asad Encounter
Asad Encounter

 

लखनऊ उमेश पाल( Umesh Pal) हत्याकांड में 5 लाख के इनामी असद अहमद( Asad Encounter News) के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं । माफिया अतीक अहमद( Ateek Ahmad) का बेटा इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था ।

Asad Encounter: यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल हो जा रहा था । पर आज झांसी में वह घिर गया । एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया ।

सोशल मीडिया पर छा गए सीएम योगी

Asad Encounter: माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए । लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे । सोशल मीडिया में यूपी के सीएम योगी के विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहे हैं ।

जो कहा वो किया वाली छवि हुई मजबूत

Asad Encounter: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा । उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस उमेश पाल के हत्यारों को छोड़ेगी नहीं । आज जब असद और गुलाम को पुलिस ने ढेर कर दिया तो सीएम योगी की सख्त छवि और मजबूत हो गई ।

सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम का मिट्टी में मिला दिया बयान हैशटैग से लोग ट्वीट कर रहे हैं । उधर, इस एनकाउंटर के बाद उमेश पाल के परिवार ने कहा कि सरकार ने उनकी आवाज सुनी है । उन्हें न्याय मिला है । यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्यारे को सजा दी गई है ।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

फरार चल रहा था असद

Asad Encounter: असद उमेश पाल की हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था । उसपर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था । यूपी की पुलिस लगातार उसके पीछे पड़ी हुई थी । असद के एनकाउंटर की खबर के बाद अतीक अहमद कोर्ट में ही रोने लगा ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author