Encounters in 6 Years: यूपी पुलिस ने किया अच्छा काम, पिछले 6 सालो में किये 10 हजार से अधिक एनकाउंटर

Estimated read time 1 min read

Encounters in 6 Years: 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही राज्य की बागडोर संभाली, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना उनकी प्राथमिकता बन गई.

यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राज्य सरकार के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2017 के बाद से 10,713 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 3,152 एनकाउंटर मेरठ पुलिस द्वारा किए गए, जिसमें 63 अपराधी मारे गए और 1,708 गिरफ्तार किए गए.

Encounters in 6 Years
Encounters in 6 Years

लखनऊ. 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही राज्य की बागडोर संभाली, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना उनकी प्राथमिकता बन गई. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राज्य सरकार के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2017 के बाद से 10,713 एनकाउंटर हुए हैं,

Encounters in 6 Years: जिनमें से सबसे अधिक 3,152 एनकाउंटर मेरठ पुलिस द्वारा किए गए, जिसमें 63 अपराधी मारे गए और 1,708 गिरफ्तार किए गए. इसके बाद आगरा पुलिस है, जिसने 1,844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 14 खूंखार अपराधी मारे गए, 4,654 गिरफ्तार किए गए, जबकि 55 पुलिस कर्मी घायल हुए.

मार्च 2017 से लेकर मार्च 2023 तक

Encounters in 6 Years: आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 से लेकर मार्च 2023 तक यूपी पुलिस ने 23,125 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें कई खूंखार अपराधी भी शामिल हैं. इनमें मुजफ्फरनगर का संजीव उर्फ जीवा लखनऊ जेल में बंद है.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Encounters in 6 Years: नोएडा का सुंदर भाटी उर्फ नेताजी हमीरपुर में, नोएडा का अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर महाराजगंज में, नोएडा का अनिल भाटी कौशांबी में, नोएडा का सिंहराज भाटी फैजाबाद में, मुजफ्फरनगर का सुशील मूंछ कानपुर में, नोएडा का अंकित गुर्जर महाराजगंज में, गाजियाबाद का अमित कसाना नोएडा में, शामली का आकाश जाट गाजियाबाद में, मेरठ का उधम सिंह आजमगढ़ में, मेरठ का योगेश भदौड़ा सिद्धार्थनगर में और बागपत का अजीत उर्फ हप्पू बरेली जेल में बंद है.

एनकाउंटर में अब तक 183 ढेर

Encounters in 6 Years: इतना ही नहीं योगी सरकार के 6 सालों में कई खूंखार अपराधी जहन्नुम भी पहुंच गए. अब तक एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की संख्या 183 पहुंच चुकी है. इनमे पांच- पांच लाख के चार इनामी भी शामिल है. मारे गए सभी अपराधियों पर 75 हजार से लेकर पांच लाख तक के इनाम घोषित थे.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author