Narendra Modi Stadium: इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) के 16 वें सीजन का रंगारंग आगाज होने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च की शाम आईपीएल के 16वें संस्करण का रंगारंग आगाज हुआ था । पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीता था, इस शानदार आयोजन के बाद अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में चोरों के आतंक का खुलासा हुआ है । अहमदाबाद पुलिस को 150 के करीब मोबाइल चोरी की शिकायतें मिली हैं ।
अहमदाबाद इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) के 16 वें सीजन का रंगारंग आगाज होने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा ।
Narendra Modi Stadium: गुजरात टाइटंस की टीम अपनी होम पिच जहां तीसरे मुकाबले को जीत का हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी तो वहीं स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षकर्मी और अहमदाबाद पुलिस के जवानों ने नजर चोरों पर रहेगी ।
शुक्रवार( 31 मार्च) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मैच में 150 मोबाइल चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिली हैं । इसमें कई शिकायतकर्ताओं ने बताया है कि उन्होंने आईफोन ईएमआई पर लिया था ।
150 से ज्यादा मोबाइल चोरी
Narendra Modi Stadium: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 150 तो वे लोग हैं जो शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं । कुछ और लोग भी हो सकते हैं जिन्होंने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है । ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है । आईपीएल के 16वें का नरेंद्र मोदी स्टेडियम रंगारंग आगाज हुआ था ।
इसमें रश्मिका मंदाना ने अपनी सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के हिट गानों पर समां गांध दिया था ।इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था । ओपनिंग सेरेमनी में गायक अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी परफारमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था ।
रश्मिका मंदाना की परफॉरमेंस और फिर टी- 20 में बुखार में खोए दर्शकों पर बड़ी संख्या में चोरों ने हाथ साफ किए थे । बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आने के बाद अहमदाबाद पुलिस 9 अप्रैल के मैच के लिए विशेष निगरानी की तैयारी कर रही है, ताकि मोबाइल चोरों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके ।
पुलिस ने किया सतर्क
Narendra Modi Stadium: ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि इतने बड़े पैमाने पर मोबाइल चोरी में किसी संगठित गिरोह की भूमिका हो सकती है । यह भी सामने आया है कि ओपनिंग मैच बड़ी तादाद में आईफोन चोरी हुए है । इसके बाद फोन चोर को खोजने के लिए फाइंड माई फोन किस तरीके से लोकेशन खोजी जाए ।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Narendra Modi Stadium: इसको लेकर मोबाइल धारक नवरंगपुरा और शास्त्री नगर के एपल स्टोर पर भी मदद के लिए पहुंचे थे । इस बार में पुलिस का कहना है कि अगर फोन गुम हो जाए तो फाइंड माई फोन का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए,
क्योंकि फोन चुराने वाले चालाकी करते हैं । वे कई बार दूसरे डिवाइस और फोन पर लिंक भेजते हैं । अगर इस पर क्लिक किया तो मोबाइल का पासवर्ड मिलने की संभावना रहती है । इस प्रकार की बोगस लिंक से सतर्क रहने की जरूरत है ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें