INLD Chief Murder Case: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर बरसाईं गई 30 से ज्य़ादा गोलियां, कमर, गर्दन और थाई पर लगी गोलियां

Estimated read time 1 min read

INLD Chief Murder Case: हरियाणा के इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की बहादुरगढ़ में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई हैं. इस वारदात में नफे सिंह राठी के एक समर्थक की भी मौत हो गई है.

घटना की सूचना मिलते ही इनेलो नेता अभय चौटाला भी बहादुरगढ़ पहुंचे. अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने पुलिस के मामले की (INLD Chief Murder Case) उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग की है.

INLD Chief Murder Case
INLD Chief Murder Case

झज्जर: हरियाणा के इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की बहादुरगढ़ में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई हैं. इस वारदात में नफे सिंह राठी के एक समर्थक की भी मौत हो गई है. जबकि उनके दो सुरक्षा कर्मी अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में चल रहा है.

INLD Chief Murder Case: वारदात करीब रविवार शाम सवा 5 बजे पेश आई. घटना के दौरान राठी बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास से गुजर रहे थे. फिलहाल, नफे सिंह के शव को बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है. यहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

आई10 कार से आए थे शूटर्स

INLD Chief Murder Case: जानकारी के अनुसार, नफे सिंह राठी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की आई-10 गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. मौके पर दो दर्जन से ज्यादा फायरिंग की गई है. फायरिंग इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के शीशे और गाड़ी की लोहे की बॉडी को पार कर गोलियां अंदर बैठे नफे सिंह राठी और अन्य लोगों को जा लगी. बताया जा रहा है कि नफेसिंह राठी की गर्दन पर दो गोलियां लगी. इतना ही नहीं, उनकी कमर और अन्य जगहों पर भी गोलियों के निशान बताएं गए हैं. फॉर्च्यूनर गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं.

ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी को भी लगी गोलियां

INLD Chief Murder Case: घायलों को तुरंत बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया, जहां इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ से पूर्व में दो बार विधायक रहे नफे सिंह राठी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, उनके समर्थक जयकिशन दलाल मांडौठी की भी मोके पर ही मौत हो गयी. वही उनके ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी को भी कई गोलियां लगी हैं. उनकी हालत भी गम्भीर बनी हुई है.

मौके पर पहुंचे थे एसपी

INLD Chief Murder Case: घटना की सूचना मिलते ही झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करवाई गई. एक तरफ झज्जर पुलिस की कई टीमों का गठन किया है, तो वहीं इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने एसटीएफ की भी ड्यूटी लगाई है. पुलिस फिलहाल कई पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है. देखना होगा कि जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है, मगर इस पूरे मामले में अभी भी पुलिस के था बिल्कुल खाली हैं.

घटना की सूचना मिलते ही इनेलो नेता अभय चौटाला भी बहादुरगढ़ पहुंचे. अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने पुलिस के मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग की है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author