Nand Gopal Got Threat: औद्योगिक विकास मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, महकमे में मचा हड़कंप

Nand Gopal Got Threat: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू कर दी है

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले की जानकारी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है. मंत्री को उनके सरकारी नंबर पर कॉल आया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Nand Gopal Got Threat
Nand Gopal Got Threat

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मंत्री ने सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Nand Gopal Got Threat: जानकारी के अनुसार, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल आई, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में नंद गोपाल नंदी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी मिली. इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पहले भी मंत्री नंदी को मिली थी धमकी

Nand Gopal Got Threat: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पहले मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता के फोन पर धमकी दी गई थी. उन्होंने थाने में इस मामले की तहरीर दी थी. पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई तहरीर में अभिलाषा गुप्ता ने लिखा था कि मैं कानून को मानने वाली शांतिप्रिय नागरिक हूं. जब मैं अपने आवास पर थी, तभी एक अनजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी.

बीते दिनों सीएम योगी को भी मिल चुकी है धमकी

Nand Gopal Got Threat: बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने डायल 112 पर मैसेज कर धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था. यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई थी.

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

एफआईआर में कहा गया था कि सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे यूपी- 112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वॉट्सएप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था. ये मैसेज XXXXXX0148 नंबर से आया था. सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं.

अतीक हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई थी सीएम योगी की सुरक्षा

Nand Gopal Got Threat: प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात हुए अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने- जाने पर रोक लगा दी गई थी. यूपी के बाहर भी सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कर्नाटक चुनाव में उन्हें बीजेपी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. फिलहाल उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन अब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Mumbai Traffic Policeman: पुलिसकर्मी ने नहीं किया फायर ब्रिगेड का इंतज़ार, दुर्घटना से बचाने के लिए लोगों ने जताया आभार

Fri May 5 , 2023
Mumbai Traffic Policeman: वैसे तो अब लोगों में इंसानियत कम ही देखने को मिलती है, लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें देख हम ये भरोसा कर पाते हैं कि दुनिया में अब भी इंसानियत बाकी है वैभव परमार द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई इस […]
Mumbai Traffic Policeman

Read This More