PLI for IT Hardware Approved: किसानों के लिए मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, IT हार्डवेयर के लिए PLI को मंजूरी, खाद पर सब्सिडी का बड़ा ऐलान

Estimated read time 1 min read

PLI for IT Hardware Approved: PLI फॉर आईटी हार्डवेयर को आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई है । इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है । उन्होंने बताया कि बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई । जिसमें आईटी हार्डवेयर के लिए PLI Scheme को मंजूरी दे दी गई

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए गए । मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए पीआलआई को मंजूरी दे दी है । साथ ही खाद पर सब्सिडी का भी ऐलान किया गया है ।

PLI for IT Hardware Approved
PLI for IT Hardware Approved

PLI फॉर आईटी हार्डवेयर को आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई है । इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है । उन्होंने बताया कि बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई । जिसमें आईटी हार्डवेयर के लिए Production Linked Incentive Scheme को मंजूरी दे दी गई ।

मंत्री ने आगे बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में इस साल 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन इस वर्ष देश में हुआ है । इसके साथ ही पिछले साल 11 बिलियन डॉलर के मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया । आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए 17,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना( PLI) को मंजूरी दी है । स्कीम छह साल के लिए है ।

PLI की मंजूरी से 2400 करोड़ का निवेश मिलेगा

PLI for IT Hardware Approved: कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PLI की मंजूरी से 2400 करोड़ का निवेश प्राप्त होने की संभावना है । साथ ही इस योजना की मंजूरी से 75000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का लक्ष्य रखा है ।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 42 कंपनियों ने पहले साल में 900 करोड़ रुपये का निवेश करना था उसकी जगह 1600 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है ।

लाख करोड़ रुपए की फर्टिलाइजर सब्सिडी

PLI for IT Hardware Approved: प्रेस कॉफ्रेंस में मोदी कैबिनेट के दूसरे मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए1.08 लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दी है । देश में 325 से 350 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपयोग होता है । 100 से 125 लाख मीट्रिक टन DAP और NPK को उपयोग होता है । 50- 60 लाख मीट्रिक टन MOP का इस्तेमाल होता है ।

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

मंत्री ने बताया कि खाद की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी

PLI for IT Hardware Approved: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुक मांडविया ने कैबिनेट फैसले पर बताया कि किसानों को समय पर खाद मिले इसके लिए मोदी सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई पर रेट नहीं बढ़े । खरीफ फसलों के लिए सरकार ने तय किया है कि भारत सरकार खाद की कीमत नहीं बढ़ाएगी । भारत सरकार खरीफ सीजन की फसल के लिए सब्सिडी में 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author