Pregnant Woman Died: गर्भवती नाबालिग युवती के ऊपर से गुजरी ट्रेन, मदद करने की बजाय लोग बनाते रहे वीडियो

Estimated read time 1 min read

Pregnant Woman Died: कालीनगर रेलवे स्टेशन में आत्महत्या करने के इरादे से एक गर्भवती नाबालिग युवती अचानक से ट्रेन की पटरी पर लेट गई. उस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन युवती की मदद करने की बजाय वे उसका वीडियो बनाते रहे.

थोड़ी देर में युवती के ऊपर से ट्रेन गुजरी, जिसके उसका पैर कट गया. तुरंत पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

Pregnant Woman Died
Pregnant Woman Died

पश्चिम बंगाल में ट्रेन के नीचे आने से 4 माह की गर्भवती नबालिग युवती की मौत हो गई. घटना पूर्व बर्धमान जिले के कालीनगर रेलवे स्टेशन की है. युवती की पहचान 17 साल की रुमैया खातुन के रूप में हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दिखा कि युवती रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है.

Pregnant Woman Died: ट्रेन के युवती के ऊपर से गुजर जाने से उसका पैर कट गया. जब ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई तो गर्भवती ने उठने का प्रयास भी किया. लेकिन वह उठ नहीं पाई. रेलवे पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया. जिसके तुरंत बाद युवती को पुलिस की टीम ने वहां से उठाया और कालना अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

लोग वीडियो बनाते रहे

Pregnant Woman Died: बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय स्टेशन पर कई लोग मौजूद थे. उनमें से किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की. बल्कि उसका वीडियो बनाते रहे. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि लोग कह रहे हैं कि युवती की मदद करो, उसे बचाओ. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.

शुरू हो गया है नए संसद भवन की साफ -सफाई का काम, 30 मई के आसपास हो सकता उद्घाटन

Pregnant Woman Died: दूसरी तरफ, पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर उनकी बेटी की समय रहते मदद की गई होती तो आज वो जिंदा होती. परिजनों ने बताया कि रुमैया खातुन गृहणी थी. साथ ही वह चार माह की गर्भवती भी थी.

कई दिनों से परेशान थी युवती

Pregnant Woman Died: मृतका के चाचा रिजाउल शेख ने बताया कि पिछले कई दिनों से रुमैया डरी- सहमी सी रहती थी. वह कहती थी कि उसे कोई भूत परेशान करता है. कुछ दिन पहले ही रुमैया के परिवार वाले उसे मायके लेकर आए थे, ताकि उसका किसी ओझा से इलाज करवाया जा सके.

परिवार ने बताया कि रुमैया दोपहर को अपने पिता के घर से नंगे पाव निकली थी. इसके बाद उन्हें उसकी मौत की खबर मिली. जहां प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. तो वहीं, परिवार ने दावा किया कि रुमैया आत्महत्या नहीं कर सकती. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author