Mamtas Nephews Meeting: ममता के भतीजे की सभा के पहले ब्लास्ट TMC में लीडर सहित 3 की मौत

Mamtas Nephews Meeting: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक देसी बम विस्फोट में एक TMC लीडर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। धमाका पूर्वी मेदिनीपुर के अर्जुन नगर इलाके में हुआ।

 

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक देसी बम विस्फोट में एक TMC लीडर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। हालांकि कुछ मीडिया दो की मौत बता रहे हैं। धमाका पूर्वी मेदिनीपुर के अर्जुन नगर इलाके में हुआ।

Mamtas Nephews Meeting: यहां कांथी में तृणमूल(TMC) के जनरल सेक्रेट्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की शनिवार को सभा होनी थी। सभास्थल शुभेंदु अधिकारी के कांथी स्थित घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है। दरअसल, यहां पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं।

सभा से पहले घर में हुआ ब्लास्ट

Mamtas Nephews Meeting: अभिषेक बनर्जी पूर्वी मिदनापुर के कोंटाई में कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जो विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का गृह क्षेत्र है। ब्लास्ट कांठी के भगवानपुर-2 ब्लॉक के भूपतिनगर थाना अंतर्गत अर्जुननगर ग्राम पंचायत के नरयाविला गांव में एक कच्चे घर में शुक्रवार रात 11 बजे के करीब हुआ। मौके पर भूपतिनगर थाना पुलिस पहले से ही तैनात है, बावजूद यह घटना हो गई।

जानिए घटना से जुड़ीं ये बातें

Mamtas Nephews Meeting: तृणमूल पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट में पार्टी बूथ अध्यक्ष और एक कार्यकर्ता समेत कुल 3 लोगो की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। इस ब्लास्ट के पीछे कौन है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी यानी ममता सरकार ने अभी इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Mamtas Nephews Meeting: दूसरी ओर, भगवानपुर भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि तृणमूल बूथ अध्यक्ष के घर बम लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिस जगह पर धमाका हुआ, वो अभिषेक बनर्जी के सभास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर शांतिकुंज के पास कांथी में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। भूपतिनगर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है।

तृणमूल पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़ की शिकायत भी मिली

Mamtas Nephews Meeting: इससे पहले अभिषेक बनर्जी की कांथी में हाई वोल्टेज बैठक हुई। वहीं, नंदीग्राम में तृणमूल पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़ की शिकायत भी मिली। नंदीग्राम के ब्लॉक नंबर एक के दाउदपुर के पंचायत प्रमुख शेख समसुल इस्लाम ने दावा किया कि शुक्रवार दोपहर बीजेपी समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। हालांकि कहा गया कि ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज की दिया।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Sarpanch Arrested: हरियाणा के इस जिले में शपथ लेते ही सरपंच गिरफ्तार.

Sat Dec 3 , 2022
Sarpanch Arrested: हरियाणा के अन्य जिलों की तरह शनिवार को कैथल में भी हाल ही में चुने गए पंचायत के जन प्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान गांव जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र को शपथ लेने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। […]
Sarpanch arrested after taking oath in this district of Haryana.

Read This More

error: Content is protected !!