Sarpanch Arrested: हरियाणा के इस जिले में शपथ लेते ही सरपंच गिरफ्तार.

Estimated read time 1 min read

Sarpanch Arrested: हरियाणा के अन्य जिलों की तरह शनिवार को कैथल में भी हाल ही में चुने गए पंचायत के जन प्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान गांव जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र को शपथ लेने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Sarpanch Arrested
Sarpanch Arrested

2 नवंबर और इसके बाद हुई हिंसा में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने गांव में हुई चुनावी हिंसा के मामले में 3 केस दर्ज कर रखे हैं। कैथल में शनिवार को जींद रोड स्थित पंचायत भवन में पंचायत समिति के सदस्यों के शपथ ग्रहण का समारोह हुआ।

Sarpanch Arrested: गांव स्तर पर भी पंच-सरपंचों को शपथ दिलाई गई। गांव जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र ने भी अन्य चुने हुए जन प्रतिनिधियों के साथ पद की शपथ ग्रहण की। पंचायत भवन के कार्यालय में सरपंच नरेंद्र को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

जुलानी खेड़ा में चुनाव को लेकर हुई रंजिश में अब तक 7 केस दर्ज

Sarpanch Arrested: गौरतलब है कि गत 2 नवम्बर को हुए सरपंच पद के चुनाव के लिए मतदान के दिन गांव जुलानी खेड़ा में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सरपंच के खिलाफ कलायत थाना में तीन मामले दर्ज हुए थे। इसके बाद से ही सरपंच पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जुलानी खेड़ा में चुनाव को लेकर हुई रंजिश में अब तक 7 केस दर्ज हो चुके हैं।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Sarpanch Arrested: दर्ज हुए नए केस में नव नियुक्त सरपंच नरेंद्र समेत 15 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत व दूसरे मामले में एक महिला की शिकायत पर 5 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है नवनियुक्त सरपंच नरेंद्र व कुछ अन्य लोगों ने 20 नवंबर को कार्यकर्ता भोज किया था।

जब पंचायत चुनाव हुए तो उन्होंने सरपंच से दूसरे पक्ष को वोट दिए थे

Sarpanch Arrested: शाम साढ़े 7 बजे डीजे बजाते हुए उसके दादा सुरता को गाली देने लगे। उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसके घर में उस पर व ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक अन्य मामले में महिला ने आरोप लगाया कि गांव में जब पंचायत चुनाव हुए तो उन्होंने सरपंच से दूसरे पक्ष को वोट दिए थे।

डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि विरेंद्र की शिकायत पर सरपंच नरेंद्र सहित जगदीश, राममेहर, साहिल, जोगिंद्र, कुलदीप, राजबीर, अमन, कुलदीप, ईश्वर, संदीप, जोगिंद्र, जयपाल, मंदीप, मंजीत व 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं ने मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी महिला की शिकायत पर दिनेश, विकाश, विक्रम, तेजबीर व रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने अब सरपंच नरेंद्र को शपथ लेने के तुरंत बाद ही गिरफ्तार किया।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author