Mid Day Meal: बच्चों के मिड डे मील में एक बार फिर लापरवाई मील में मिला सांप ३० से ज्यादा बच्चों  बीमार 

Estimated read time 1 min read

Mid Day Meal: बंगाल में बच्चों के मिड डे मील में सांप मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले मिड डे मिल में चूहे और छिपकली मिलने का मामला सामने आया था। ताजा मामला बीरभूम जिले के एक स्कूल का है, जहां मिल डे मील में मरा हुआ सांप मिला है।

West Bengal: पश्चिम बंगाल से पिछले कुछ ही घंटों में एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां अब बच्चों के मिड डे मील में सांप मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले मिड डे मिल में चूहे और छिपकली मिलने का मामला सामने आया था।

ताजा मामला बीरभूम जिले के एक स्कूल का है, जहां मिल डे मील में मरा हुआ सांप मिला है। इस खाना को खाने के बाद 30 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं। इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सांप दाल से भरी बाल्टी में मिला है।

Mid Day Meal: स्कूल के एक कर्मचारी ने दावा किया कि दाल से भरी एक बाल्टी में यह सांप मिला है, जिसे खाकर बच्चे बीमार पड़ गए हैं। बीरभूम के म्यूरेश्वर ब्लॉक-II स्थित मंडलपुर प्राइमरी स्कूल से यह मामला सामने आया है। यह खाना सोमवार को स्कूल के बच्चों को दिया गया था। स्कूल के कर्मचारी ने बताया कि खाना खाने के बाद बच्चे उल्टी करने लगे। इसके बाद बच्चों को रामपुरहत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

एक को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से मिली छुट्टी

Mid Day Meal: बीडीओ दीपांजन जाना ने बताया कि कई ग्रामीणों ने मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत की थी। बीडीओ ने कहा कि उन्होंने प्राइमरी स्कूल के जिला निरीक्षक को इसकी जानकारी दे दी है, जो 10 जनवरी को आएंगे।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Mid Day Meal: अधिकारी ने बताया कि एक को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, अब वे खतरे से बाहर हैं। जो बच्चा अस्पताल में है वह भी खतरे से बाहर है। वहीं, घटना से नाराज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल के हेडमास्टर को घेर लिया। बच्चों के परिजनों ने हेडमास्टर की गाड़ी तोड़ दी। बाद में मामले को शांत करा लिया गया। मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

मिड-डे मील में चूहे और छिपकली मिलने पर हंगामा

Mid Day Meal: इससे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा के एक स्कूल में मिड-डे मील में चूहे और छिपकली मिलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था। मिड-डे मील में चूहे और छिपकली मिलने के बारे में पता चलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे और जमकर हंगामा किया था। मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा, मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली और चूहा मिलने का मामला हमारे संज्ञान में आया है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

स्कूल में मिल डे मील में बच्चों को दाल, सोयाबीन, अंडा, चिकन और मौसमी सब्जियां खाने में दी जाती है। बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर ममता सरकार ने मिड डे मील में मीट और अंडा शामिल करने का ऐलान किया था। फल और मुर्गे का मांस उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने 372 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। अब इन सबके बीच खाने में चूहे, छिपकली और सांप मिलने की घटना ने राज्य सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा दिया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author