Ganja Smugglers: मध्यप्रदेश के जबलपुर में कीटनाशक की बोरियों की बीच तस्कर लाखों का गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने टीमें भेजकर चेंकिग की तो 37 लाख रुपए की कीमत का 185 किलो गांजा बरामद किया.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह गांजे की खेप आंध्रप्रदेश से लेकर आया है. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है, ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है, वहीं ट्रक के मालिक को भी ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस गांजे की अवैध धंधे के पूरे रैकेट का खुलासा करने की तैयारी में जुटी हुई है.
जबलपुर. जबलपुर में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. गांजा तस्कर ट्रक में कीटनाशक भरकर ले जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग की तो ट्रक में कीटनाशक की बोरियों के बीच गांजा मिला. इसके साथ ही ट्रक में 20 लाख का कीटनाशक भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गांजे के बड़े स्तर पर चलाए जा रहे इस अवैध धंधे की जड़ तक पुहंचने की कोशिश में जुटी हुई है.
बोरियों के बीच 185 किलो गांजा
Ganja Smugglers: मामले में जबलपुर के माढ़ोताल थाना पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी थी, कि पाटन बायपास पर बने यार्ड में एक ट्रक खड़ा हुआ है. इसमें बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए.
एक टीम बनाकर पाटन बायपास पर बने सनी यार्ड में भेजी. यहां पर टीम को एक ट्रक खड़ा मिला, जिसकी तलाशी ली गई. ट्रक की तलाशी में कीटनाशक की बोरियों के बीच 185 किलो गांजा रखा हुआ था. तस्कर चोरी-छिपे इस अवैध गांजे को लुधियाना ले जाने की फिराक में थे.
ट्रक से बरामद हुआ 37 लाख रुपए का गांजा
Ganja Smugglers: पुलिस ने तस्करों के इरादों को ध्वस्त करते हुए ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से यह गांजे की खेप लेकर चला आ रहा है. उसके पास जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 37 लाख रुपए आंकी गई है.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रक भिलाई में रहने वाले महेंद्र सिंह का है. आंध्र प्रदेश से यह गांजा लाया गया था. बहरहाल पुलिस ने ट्रक चालक मनोज लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब ट्रक के मालिक की तलाश कर रही है.
पुलिस लुधियाना और आंध्रप्रदेश में भी भेजेगी टीमें
Ganja Smugglers: एडिशनल एसपी ने बताया कि जब्त किए गए 185 किलो गांजे की कुल कीमत 37 लाख रुपए है. पुलिस ने गांजे के साथ 20 लाख रुपए का कीटनाशक और 20 लाख रुपए का ट्रक भी जब्त कर लिया है. इससे पहले भी जबलपुर में कई बार गांजा और दूसरे मादक पदार्थ पकड़े गए हैं.
पुलिस प्रशासन लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रहा है. जबलपुर पुलिस इस मामले को भी बड़ी कार्रवाई मानते हुए. इसके पूरे रैकेट का खुलासा करने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए लुधियाना, भिलाई और आंध्र प्रदेश में भी पुलिस की टीमें भेजी जाएंगी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें