New Dhalli Tunnel: हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला के संजौली और ढली को जोड़ने वालीं नई टनल का आगाज हो गया है. सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टनल का उद्घाटन किया औऱ आम जनता के लिए इसे खोल दिया.
172 साल पुरानी ढली टनल के साथ एक और समानांतर टनल बनने से अब यहां लोगों को जाम से निजात मिलेगी. शिमला के ऊपरी इलाके में जाने के लिए संजौली गेटवे की तरह है. संजौली और ढली के बीच अभी 1852 में बनी टनल है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला के संजौली और ढली को जोड़ने वालीं नई टनल का आगाज हो गया है. सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टनल का उद्घाटन किया औऱ आम जनता के लिए इसे खोल दिया. सीएम के साथ मंत्री अनिरूद्ध सिंह औऱ मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे.
पर्यटन को भी मिलेगा लाभ
New Dhalli Tunnel: दरअसल, ढली में इससे पहले, 172 साल पुरानी टनल से आवाजाही हो रही थी. यह टनल वन वे थी. इस वजह से यहां पर काफी ट्रैफिक जाम रहता था. लेकिन अब इस टनल के साथ ही नई डबललेन टनल बनाई गई है, जिसका सीएम ने आगाज किया. इस दौरान यहां पर पूजा की गई, फिर सीएम मंत्रियों सहित टनल के एक छोर से दूसरे छोर पर गए.
यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार
इस दौरान सीएम ने कहा कि टनल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा था. हमारी सरकारी ने कार्य में तेजी लाई गई. टनल से न केवल यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि पर्यटन को भी लाभ मिलेगी.
जाम से मिलेगा निजात
New Dhalli Tunnel: बता दें कि 172 साल पुरानी ढली टनल के साथ एक और समानांतर टनल बनने से अब यहां लोगों को जाम से निजात मिलेगी और ऊपरी शिमला जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. अपर शिमला एरिया (USA) के लिए ढली टनल गेटवे है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह डबललेन टनल बनी है. जिसपर करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आई.
शिमला के ऊपरी इलाके में जाने के लिए संजौली गेटवे की तरह है. संजौली और ढली के बीच अभी 1852 में बनी टनल है, जिससे वाहन गुजरते हैं, लेकिन यह वन वे है और इस पुरानी टनल से पानी का रिसाव होता है, जिसमें य़ह अब असुरक्षित भी महसूस होने लगी है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें