OnePlus Launch 5G New Mobiles: फोन का लॉन्च भी कंफर्म

Estimated read time 2 min read

OnePlus Launch 5G New Mobiles: वनप्लस आज शाम एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है. अपकमिंग इवेंट में OnePlus 11 को लॉन्च किया जाएगा, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी इसके समते कुल 5 प्रॉडक्टस लॉन्च करेगी, जिनकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं.

OnePlus Launch 5G New Mobiles: OnePlus Launch Event 2023 चाइनीज टेक कंपनी OnePlus आज शाम आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में यूजर्स को सरप्राइज देने के लिए तैयार है. दो घंटे बाद होने वाले इवेंट में कंपनी फोन, स्मार्ट टीवी, वायरलेस ईयरबड्स समेत कुल 5 प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी.

OnePlus Launch 5G New Mobiles:
OnePlus Launch 5G New Mobiles

OnePlus Launch 5G New Mobiles: कंपनी लंबे समय से OnePlus 11 की झलक दिखा रही है, इस फोन को भी इसी इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन निर्माता ने अपकमिंग फोन के बारे में कई तरह के खुलासे किए हैं. इसके अलावा OnePlus 11R फोन का लॉन्च भी कंफर्म हुआ है. आइए देखते हैं कि शाम को होने वाले इवेंट में कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे.

वनप्लस की नई डिवासेस की जानकारी

OnePlus Launch 5G New Mobiles: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरर कंपनी ने जानकारी दी है कि वो आज वनप्लस 11 स्मार्टफोन के अलावा वनप्लस 11R स्मार्टफोन, वनपल्स पैड, बड्स प्रो 2 एक और नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि वनप्लस पहली बार टैबलेट लॉन्च कर रही है. वहीं, नए स्मार्ट टीवी का साइज 65 इंच का होगा. वनप्लस की नई डिवासेस की जानकारी यहां देखें.

OnePlus Launch 5G New Mobiles: OnePlus 11 5G इंडियन मार्केट में कंपनी अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को आज लॉन्च करेगी. कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन 3rd Hasselblad कैमरा से लैस होगा. इसके अलावा इसमें अलर्ट स्लाइडर की सुविधा भी मिलेगी. इसके रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जबकि होल पंच डिस्प्ले में एक सिंगल फ्रंट कैमरा होगा.

OnePlus Launch 5G New Mobiles
OnePlus Launch 5G New Mobiles

OnePlus Launch 5G New Mobiles: वनप्लस के अनुसार अपकमिंग हैंडसेट को सबसे तगड़े प्रोसेसर क्वालकॉम 8 जेन 2 चिपसेट की सपोर्ट के साथ मैदान में उतारा जाएगा. इसमें 16 GB रैम, OxygenOS अपडेट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस फोन को यूजर्स टाइटन ब्लैक और एटरनल ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे.

16 GB रैम और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

OnePlus Launch 5G New Mobiles: OnePlus 11R 5G चाइनीज कंपनी ने OnePlus 11R का लॉन्च भी कंफर्म किया है. इसका मतलब है कि ये फोन भी आज ही लॉन्च होगा. इसमें वनप्लस 11 के जैसा रियर और फ्रंट पैनल मिलेगा. अपकमिंग फोन के रियर में भी तीन कैमरों के साथ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. वहीं, पंच होल डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा रहेगा. यह स्मार्टफोन वनप्लस 11 की तरह 16 GB रैम और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

मारुति कंपनी की कारों में गड़बड़ी जानिए कौन सी कारें होंगी रिकॉल

OnePlus kids Pro 2 Dynaudio के साथ मिलकर वनप्लस मार्केट में नए बड्स लॉन्च करेगी. कंपनी ने दावा किया कि बड्स प्रो 2 में Dynaudio के साथ मिलकर बनाए गए MelodyBoostTM डुअल- ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है. वनप्लस बड्स प्रो 2 में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल “ रंबलिंग और क्रिस्प वोकल्स के बिना डीप थंपिंग बास ” पैदा करने के लिए किया गया है.

कंपनी ने कंफर्म किया कि वनप्लस बड्स प्रो 2 एंड्रायड 13 के लिए विकसित Google के सिग्नेचर स्पेसियल ऑडियो फीचर को अपनाने वाले पहले टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में से एक है. ईयरबड्स आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेंगे.

वनप्लस का नया टीवी Google television पर चलेगा

OnePlus TV 65 Q2 Pro वनप्लस का नया स्मार्ट टीवी 2019 में लॉन्च हुए Q1 Pro का अपग्रेड वर्जन होगा. अपकमिंग 65 इंच स्मार्ट टीवी प्रीमियम रेंज के आसपास बेजल- लेस डिजाइन के साथ दस्तक देगा जिसमें टॉप- शेल्फ हार्डवेयर की सपोर्ट मिलेगी. वनप्लस का नया टीवी Google television पर चलेगा. बता दें कि अभी तक कंपनी एंड्रायड टीवी सॉफ्टवेयर पर टीवी चलाती है. नए टीवी में फॉरवर्ड- फेसिंग स्पीकर मिलेंगे, और इसकी स्कीन भी स्पीकर की तरह काम करेगी.

OnePlus Launch 5G New Mobiles
OnePlus Launch 5G New Mobiles

OnePlus Launch 5G New Mobiles: OnePlus Pad वनप्लस आज भारत में अपना पहला टैबलेट वनप्लस पैड भी लॉन्च कर रहा है. कंपनी का दावा है कि टैबलेट में “ वनप्लस ’ का स्पेशल डिजाइन देखने को मिलेगा जो दूसरे वनप्लस प्रोडक्ट्स में भी मिलता है. ” वनप्लस पैड ” की शानदार ब्यूटी और बनावट को चमकाने के लिए एल्यूमीनियम मिक्स सीएनसी कटिंग क्राफ्ट्स मिलेंगे.

इसके बीच में एक कैमरा भी दिया गया है. कंपनी का यह भी कहना है कि टैब को एर्गोनॉमिक्स के तहत डिजाइन किया गया है ताकि यूजर्स बिना थकान के लंबे समय तक टैबलेट को आराम से पकड़ सकें. वनप्लस पैड हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours