Women Ran Away with Their Lover: चार पत्नियां कर रही थी PM आवास योजना की किस्त का इंतजार मिलते ही आशिक़ संग भागी

Estimated read time 1 min read

Women Ran Away with Their Lover: महिलाओं और युवतियों के प्रेम-प्रसंग ने कभी घरवालों को परेशानी में डाला है तो कभी पतियों को । ऐसा ही एक मामला यूपी के बाराबंकी से सामने आया है , जहां महिला ओं की हरकतों के चलते पति अब मुसीबत में हैं ।

Women Ran Away with Their Lover
Women Ran Away with Their Lover

महिलाओं और युवतियों के प्रेम-प्रसंग ने कभी घरवालों को परेशानी में डाला है तो कभी पतियों को । ऐसा ही एक मामला यूपी के बाराबंकी से सामने आया है , जहां एक नहीं , दो नहीं बल्ल्कि चार-चार महिलाओं की इश्क मिजाजी ने पतियों को मुसीबत में डाल दिया है । दरअसल प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पहली किस्त महिला लाभार्थियों के खाते में पहुंची तो चार महिलाएं पैसा लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।

पतियों ने इस बात का खुलासा किया

Women Ran Away with Their Lover: किस्त जारी होने के बाद निर्माण शुरू न करने पर विभाग ने नोटिस जारी की उनके के पतियों ने इस बात का खुलासा किया । वहीं दो महिला लाभार्थियों के पतियों ने विभाग को प्रार्थना पत्र दे देकर किस्त रोकने की मांग की । उनका कहना है कि साहब अब किस्त न भेजना मेरी पत्नी पहली किस्त की धनराशि लेकर प्रेमी के साथ भाग गई है ।

आवास की किस्त न भेजने की मांग

Women Ran Away with Their Lover: पति की शिकायत पर रोकी गई आवास की किस्त नगर पंचायत फतेहपुर की दो महिलाएं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की लाभार्थी हैं । इन्हें प्रथम किस्त मिलनी थी । यह दोनों महिला लाभार्थी पतियों को छोड़ प्रेमी के संग एक माह पूर्व फरार हो गई। इनके के पतियों ने पीओ डूडा कार्यालय में प्रार्थना दे देकर आवास की किस्त न भेजने की मांग की है । प्रार्थना पत्र मिलने पर विभाग ने जांचकराई तो शिकायत सही मिली । दोनों लाभार्थियों का पैसा रोक दिया गया है ।

सौरभ त्रिपाठी ने नोटिस भेजकर तत्काल निर्माण शुरू

Women Ran Away with Their Lover: आवास का पैसा लेकर चार महिला लाभार्थी प्रेमी संग हुई फरार शहरी क्षेत्र के आवास ही न लोगों के लिए पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना है । इस योजना में महिलाएं भी लाभार्थी हैं । नगर पंचायत बेलहरा , बंकी , जैदपुर व सिद्धौर की चार महिला लाभार्थियों के खाते में आवास की पहली भेजी गई थी । इन लाभार्थियों का आवास निर्माण कार्य शुरु न होने पर पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने नोटिस भेजकर तत्काल निर्माण शुरू कराने के आदेश दिए थे ।

76 साल के कबीर बेदी ने की हैं खुद 29 साल छोटी लड़की से शादी, पत्नी देख लोग रह गए दंग

Women Ran Away with Their Lover: नोटिस के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ।दो बारा रिकवरी के लिए नोटिस भेजी गई तो चारों महिलाओं के पति कार्यालय पहुंचकर बताया कि साहब मेरी पत्नी पहली किस्त के 50 हजार रुपये अपने प्रेमी संग चली गई हैं । दूसरी किस्त रोक दी जाए। अब इन लाभार्थियों से कैसे रिकवरी की जाए इसको लेकर अधिकारी परेशान हैं ।

forty लाभार्थियों से होगी 20 लाख की रिकवरी

Women Ran Away with Their Lover: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब तक 4063 लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण की पहली किस्त भेजी जा चुकी है । इसमें से forty लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने पैसा खाते से निकाल लिया और आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है । इन लाभार्थियों को दो -दो बार नोटिस जारी करने के के बाद कार्य शुरू न होने पर अब इनके खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी विभाग कर रहा है । सभी लाभार्थियों से 20 लाख रुपये की रिकवरी होनी है ।

 

Women Ran Away with Their Lover: पीओ डूडा ने बताया कि सभी से रिकवरी कर इन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा । दोबारा आवेदन नहीं कर सकेंगे । पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी का कहना है कि चार महिला लाभार्थी आवास की किस्त मिलने पर पतियों को छोड़ कर दूसरे के साथ चली गई हैं , इसलिए उनकी किस्तें रोकी गई हैं । सभी से रिकवरी करने के  प्रयास किए जा रहे हैं ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours