Palmistry: हाथ की उंगलियों के बीच की दूरी बताती है आपकी आर्थिक हालत, जानिए क्या कहती हैं आपकी उंगलियां

Estimated read time 1 min read

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में सिर्फ हाथ की रेखाएं ही नहीं बल्कि कई तरह से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का पता लगाया जाता है। आज हम आपको हाथ की उंगलियों की बनावट और दूरी के आधार पर कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

हस्तरेखा शास्त्र और सामुद्रिक शास्त्र में हमारे हाथ की उंगलियों को लेकर कई जानकारियां दी गई हैं। क्योंकि उंगलियों के आकार और उनके बीच की दूरी यह तय करती है कि आपका स्वभाव, भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है।

Palmistry
Palmistry

Palmistry: सुनकर आप भी चौंक गए होंगे ना लेकिन यह सच है कि आप अपनी हथेली में मौजूद 5 उंगलियों के बीच की दूरी से भविष्य में छिपे राज जान सकते हैं। जानिए किस उंगली के बीच दूरी का क्या है मतलब.

ऐसे लोग मुंहफट होते हैं

Palmistry: तर्जनी मतलब अंगूठे के पास वाली पहली उंगली और मध्यमा यानी मीडिल फिंगर के बीच में अगर जगह खाली है तो वह इंसान को उसके स्वतंत्र विचारों के कारण पहचान मिलती है। ऐसे लोग मुंहफट होते हैं।

अगर इन दोनों अंगुलियों के बीच की दूरी कुछ ज्यादा ही हो तो व्यक्ति बहुत स्वार्थी हो सकता है। बहरहाल ऐसे लोग अपने लक्ष्य को लेकर काफी केंद्रित रहते हैं और सफलता भी हासिल करते हैं।

 ऐसे लोग काफी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं

Palmistry: अनामिका यानी रिंग फिंगर और कनिष्ठा यानी सबसे छोटी उंगली के बीच अगर स्पेस है तो यह अशुभ माना जाता है। ऐसे लोग काफी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। यह अपने हक के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं।

जानिए खड़ाऊ के पीछे का विज्ञान, आखिर वैज्ञानिकों ने क्यों किया इसका आविष्कार ?

गुस्से में यह सही और गलत का फर्क भी भूल जाते हैं। जिनकी ये दोनों उंगलियां आपस में पूरी तरह से चिपकती हैं वह लोग काफी सकारात्मक सोचते हैं और अपने परिवार की शांति के लिए सभी कार्य करते हैं।

ऐसा इंसान अहंकारी होता है

Palmistry: वहीं अगर तर्जनी( अंगूठे के पास वाली उंगली), अनामिका( रिंग फिंगर) से छोटी हो, तो ऐसा इंसान अहंकारी होता है, उसे हमेशा ही सम्मान पाने की ललक होती है। वहीं इसके उलट अगर तर्जनी, अनामिका से बड़ी हो तो वह शख्स गंभीर और जिम्मेदार होता है।

उसे जीवन में बड़े पदों पर काम करने का अवसर मिलता है। अगर तर्जनी की लंबाई सामान्य से ज्यादा ही छोटी हो तो व्यक्ति में उत्साह और महत्वकांक्षा की कमी होती है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author