CM Yogi Adityanath Rally: CM योगी का भाषण खत्म होते ही आई तेज आंधी, पंडाल गिरने से मची भगदड़

Estimated read time 1 min read

CM Yogi Adityanath Rally: लखीमपुर में जनसभा के बाद मुख्यमंत्री के जाते ही तेज आंधी से पंडाल गिर गया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई । गनीमत रही कि उस वक्त पंडाल से सभी लोग बाहर निकल चुके थे ।

CM Yogi Adityanath Rally
CM Yogi Adityanath Rally

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखीमपुर पहुंचे । उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया । कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री के जाते ही तेज आंधी से पंडाल गिर गया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई । गनीमत रही कि उस वक्त पंडाल से सभी लोग बाहर निकल चुके थे, जिससे किसी के चोट नहीं आई ।

CM Yogi Adityanath Rally: मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए जीआईसी ग्राउंड में पंडाल सजाया गया । कार्यक्रम स्थल पर सुबह ही भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचने लगे । दोपहर तक पूरा मैदान खचाखच भर गया । मुख्यमंत्री दोपहर करीब एक बजे यहां पहुंचे । वह करीब 20 मिनट तक मंच पर रहे । करीब 10 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया ।

बिगड़ा मौसम तो जल्द खत्म की सभा

CM Yogi Adityanath Rally: मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान ही तेज हवाएं चलने लगी थीं । तेज हवा चलने पर उन्होंने अपने भाषण को संक्षिप्त रूप देते हुए कहा कि इंद्रदेव की कृपा रही तो भाषण चलेगा और भाजपा जीतेगी । भाषण खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हाईवे से लेकर अन्य सड़कों पर बहुत काम हुआ है ।

योगी ने कहा था अब कोई पेशेवर माफिया किसी को डरा- धमका नहीं सकता, CM योगी को मिली धमकी

जैसे ही मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, प्रभारी मंत्री आशीष पटेल यहां से निकले, वैसे ही आंधी तेज हो गई । कार्यक्रम स्थल पर लगा पंडाल गिर गया । जिससे भगदड़ मच गई । गनीमत रही कि पंडाल से सभी लोग बाहर निकल चुके थे । आंधी थमने के बाद मजदूरों ने पंडाल को समेटा ।

एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर- सीएम

CM Yogi Adityanath Rally: चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने भाजपा सरकार के कामों को गिनाते हुए इको टूरिज्म के सहारे खीरी के विकास का खाका खींचा । एलान किया कि लखीमपुर जिले को जल्द ही एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा । इसके लिये पलिया हवाई पट्टी को एयर पोर्ट में बदला जाएगा ।

सीएम ने गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर के जल्द निर्माण पूरा होने का भी जिक्र किया । उन्होंने केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार का जिक्र कर लोगों से निकाय चुनाव में भाजपा को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author