Youtuber Tochan King Death: पानीपत के फेमस ट्रैक्टर स्टंट मैन यूटूबर निशु देशवाल की ट्रैक्टर से स्टंट करते वक्त हुई मौत 

Estimated read time 1 min read

Youtuber Tochan King Death: इंस्टाग्राम रील बनाने का खुमार युवक पर भारी पड़ गया. उसे जान गंवानी पड़ी. स्टंटबाजी के चक्कर में 22 साल के निशू की मौत हो गई. मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है. युवक सोशल मीडिया पर काफी वायरल था और यट्यूब पर भी चैनल बनाया था.

22 वर्षीय मृतक निशु देशवाल गांव कुराड का रहने वाला था। और सोमवार को वह अपने साथियों के साथ यमुना नदी के किनारे रील बनाने के लिए गया था. निशु देशवाल स्टंटमैन था और वह हमेशा ही ट्रैक्टर पर स्टंट करके उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाला करता था.

Youtuber Tochan King Death
Youtuber Tochan King Death

पानीपत: इंस्टाग्राम रील बनाने का खुमार युवक पर भारी पड़ गया. उसे जान गंवानी पड़ी. स्टंटबाजी के चक्कर में 22 साल के निशू की मौत हो गई. मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है. युवक सोशल मीडिया पर काफी वायरल था और यट्यूब पर भी चैनल बनाया था. जिस पर काफी ज्यादा व्यूज थे.

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

ट्रैक्टर से स्टंट करते समय हुआ हादसा

Youtuber Tochan King Death: दरअसल, पानीपत जिले के सनौली क्षेत्र में सोमवार को यमुना की तलहटी में ट्रैक्टर पर स्टंट करते समय एक युवक की मौत हो गई. इस दौरान उसके दोस्त उसके स्टंट करते का वीडियो बना रहे थे. ट्रैक्टर आगे उठा कर पिछले टायरों पर बैलेंस बना रहा था, लेकिन ट्रैक्टर पीछे की तरफ पलट गया जिससे युवक स्टेरिंग और सीट के बीच में फंस गया. इस दौरान उसका सिर का सारा हिस्सा बाहर की ओर आ गया और मौत हो गई.

6 माह का बेटा पीछे छूटा

Youtuber Tochan King Death: हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दूर से वीडियो शूट कर रहे दोस्त हादसा देख निशु के पास दौड़ पड़े. लेकिन तब तक निशु की मौत हो गई थी. इसके बाद, उसके दोस्तों ने निशु के शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला. पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. निशु की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और वो 6 महीने के बेटे का पिता भी था. निशु दो भाइयों में छोटा था. पिता जसबीर किसान हैं.

यूट्यूब पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Youtuber Tochan King Death: 22 वर्षीय मृतक निशु देशवाल गांव कुराड का रहने वाला था। और सोमवार को वह अपने साथियों के साथ यमुना नदी के किनारे रील बनाने के लिए गया था. निशु देशवाल स्टंटमैन था और वह हमेशा ही ट्रैक्टर पर स्टंट करके उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाला करता था. यूट्यूब पर उसका अपना HR-PB Farm vehicles [Nishu Deshwal] नाम से चैनल था. इस पर उसने बहुत सारी ट्रैक्टर की वीडियो डाली हैं. निशू के यूट्यूब पर 13 लाख 60 हजार फॉलोअर्स है. निशु देशवाल की मौत परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author