Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक का चीन कनेक्शन, स्मोक केन पर चीनी भाषा में लिखी है चेतावनी

Estimated read time 1 min read

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में जांच चल रही है. इस दौरान कई जानकारियां सामने आ रही हैं. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बताया है कि संसद में कूदने वाले युवकों ने जिन स्मोक केन का इस्तेमाल दहशत फैलाने के लिए किया था वो चीन में बने हैं

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बताया है कि संसद में कूदने वाले युवकों ने जिन स्मोक केन का इस्तेमाल दहशत फैलाने के लिए किया था वो चीन में बने हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्मोक केन पर चीनी भाषा (मंदारिन) में चेतावनी लिखी हुई है.

Parliament Security Breach
Parliament Security Breach

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले में जांच चल रही है. इस दौरान कई जानकारियां सामने आ रही हैं. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बताया है कि संसद में कूदने वाले युवकों ने जिन स्मोक केन का इस्तेमाल दहशत फैलाने के लिए किया था वो चीन में बने हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्मोक केन पर चेतावनी और निर्देश चीनी भाषा (मंदारिन) में लिखी हुई है.

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले में जो एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज की है, उसमें भी कहा गया है कि हर स्मोक केन पर चेतावनी और निर्देश लिखे हुए हैं, लेकिन यह चीनी भाषा में है. पुलिस ने एफआईआर में स्मोक केन को 1- 5 तक का नंबर दिया है. सभी केन पर चेतावनी और निर्देश लिखे हुए हैं.

सोनिया गांधी आज मना रही हैं 77वां जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

बंद स्थान पर चलाने की मनाही

Parliament Security Breach: चीन में निर्मित स्मोक केन पर अंकित एक निर्देश में केवल पर्यवेक्षण के काम में उपयोग के लिए लिखा हुआ है. माना जा रहा है कि संसद भवन के अंदर चलाए गए स्मोक केन से माननीय सांसदों की जान को खतरा हो सकता था. क्योंकि इन स्मोक केन पर स्पष्ट रूप से चेतावनी लिखी हुई है कि इनको कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान में न चलाएं.

चलाने का तरीका भी बताया

Parliament Security Breach: मुंबई से खरीदे इन स्मोक केन पर इन्हें चलाने का तरीका भी बताया गया है. चलाते समय सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि चलाते समय हमेशा चश्मा और दस्ताने पहनें. यह भी बताया गया है कि पहले केन के ऊपर लगी सुरक्षात्मक टोपी हटाएं और चलाने के बाद दूर हट जाएं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author