PM Modi Got Threat: PM मोदी को मिली धमकी केरला रोड शो में हो सकता है हमला

Estimated read time 1 min read

PM Modi Got Threat: बीजेपी की केरल इकाई को एक पत्र मिला है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान जान को खतरा होने का दावा किया गया है । केरल बीजेपी मुख्यालय में 17 अप्रैल को आया यह लेटर केरल पुलिस को सौंप दिया गया है

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी केरल पहुंच रहे हैं । वह युवम सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । इस दौरान केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे । मोदी का केरल में रोडशो होगा । इस रोड शो में बीजेपी के 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे । पीएम विजिट से पहले धमकी भरा एक पत्र मिला है ।

PM Modi Got Threat
PM Modi Got Threat

तिरुवनंतपुरम बीजेपी की केरल इकाई को एक पत्र मिला है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान जान को खतरा होने का दावा किया गया है । केरल बीजेपी मुख्यालय में 17 अप्रैल को आया यह लेटर केरल पुलिस को सौंप दिया गया है । इसे भेजने वाले का नाम एनार्कुलम निवासी जोसेफ जॉनी है ।

PM Modi Got Threat: हालांकि, पुलिस की पूछताछ में जॉनी ने इस तरह के किसी भी पत्र भेजने से इनकार किया है । वहीं पीएम को धमकी भरे लेटर के बाद केरल में हड़कंप मच गया है । राज्य पर चप्पे- चप्पे पर निगरानी की जा रहा है । केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को कोच्चि पहुंच रहे हैं और रोड शो में हिस्सा लेंगे । इसके बाद वे युवाओं की एक सभा को संबोधित करेंगे और नौ चचरें के प्रमुखों से मिलेंगे ।

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Got Threat: कोच्चि में रात बिताने के बाद, अगली सुबह, वह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए राज्य की राजधानी पहुंचेंगे और फिर सेंट्रल स्टेडियम जाएंगे । यहां पीएम वह कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद वह गुजरात के लिए रवाना होंगे ।

49 पन्नों की रिपोर्ट लीक!

PM Modi Got Threat: पार्टी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने बताया कि केरल पुलिस के शीर्ष खुफिया अधिकारियों के किए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर तैयार की गई 49 पन्नों की रिपोर्ट के लीक होने के बाद सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है । रिपोर्ट में उनके दौरे के दौरान किए जाने वाले सभी उपायों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों की भूमिका का विवरण है और अब रिपोर्ट लीक होने के साथ एक नई योजना तैयार की जा रही है ।

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

खुफिया रिपोर्ट में क्या?

PM Modi Got Threat: सुरेंद्रन ने कहा, हमने पुलिस को धमकी भरा पत्र सौंपा । यह भी चौंकाने वाला है कि केरल पुलिस की एक खुफिया रिपोर्ट में राज्य में आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी ताकतों की उपस्थिति का उल्लेख किया गया है, जो चौंकाने वाला है ।

मोदी के रोडशो में शामिल होंगे 50 हजार लोग

PM Modi Got Threat: पीएम नरेंद्र मोदी के’ युवम- 23′ कार्यक्रम के लिए 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है । सुरेंद्रन ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान लगभग 50,000 भाजपा सदस्य रोड शो के लिए आएंगे । उन्होंने कहा, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए किसी पर दबाव नहीं डाला जा सकता ।

उन्होंने कहा कि’ प्रधानमंत्री की केरल यात्रा से राज्य के विकास को गति मिलेगी । इस यात्रा को लेकर केरल के लोगों में काफी उम्मीदें हैं । पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे । मैं आशान्वित हूं कि लोग स्वेच्छा से उनका स्वागत करने आएंगे ।’

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author