PM Modi New Projects to Haryana: हरियाणा को आज 3 बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे PM मोदी, जाने कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Estimated read time 1 min read

PM Modi New Projects to Haryana: धानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वो गुरूग्राम से 3 बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण हरियाणा के हिस्से में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन रहेगा. करीब 18 Km के इस हिस्से पर 4087 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च…

PM Modi New Projects to Haryana
PM Modi New Projects to Haryana

गुरुग्राम:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वो गुरूग्राम से 3 बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण हरियाणा के हिस्से में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन रहेगा. करीब 18 Km के इस हिस्से पर 4087 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च हुई है. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत से दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे (NH- 48) पर ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी.

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास, बताई ये वजह

PM Modi New Projects to Haryana: इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामली- अंबाला नेशनल हाईवे के पैकेज 1, 2 और 3 की आधारशिला रखेंगे. इसके निर्माण पर 4980 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. वहीं, 1330 करोड़ रूपए की लागत से भिवानी- हांसी रोड़ के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी जाएगी. इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा.

ये रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • PM मोदी बजघेड़ा बॉर्डर से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करेंगे, जहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनका स्वागत करेंगे.
  • इसके बाद, गांव बसई के सामने कुछ दूरी तक रोड़ शो करेंगे. फिर सेक्टर- 84 स्थित जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे.
  • इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और कैबिनेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत मौजूद रहेंगे.
  • इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे का पैदल चलकर अवलोकन भी करेंगे.

रैली स्थल पर ऐसे पहुंचे

PM Modi New Projects to Haryana: रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेड़ा की तरफ से रैली स्थल पर आने वाले वाहन चालक रामपुर चौक से बाएं मुड़कर और वाटिका चौक की तरफ से होते हुए रैली स्थल की तरफ पार्किंग में जाएंगे. फरीदाबाद, पलवल, सोहना की तरफ से जनसभा में आने वाले वाहन फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर से द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए रैली स्थल पार्किंग में जाएंगे. पटौदी, गढ़ी हरसरू की तरफ से आने वाले वाहन सती चौक के रास्ते से होते हुए रैली स्थल पर पार्किंग में जाएंगे.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author