Misuse of Central Agencies: जब अमित शाह पर बनाया गया था नरेंद्र मोदी को फंसाने का दबाव, गृह मंत्री ने सुनाया किस्सा

Misuse of Central Agencies: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उनसे पूछताछ के दौरान गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए उन पर ‘दबाव’ डाल रही थी.

Misuse of Central Agencies
Misuse of Central Agencies

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उनसे पूछताछ के दौरान गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए उन पर ‘दबाव’ डाल रही थी.

Misuse of Central Agencies: शाह ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में विपक्ष के इस आरोप पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही कि नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग‍’ कर रही है.

बीजेपी ने कभी हंगामा नहीं कियाः शाह

Misuse of Central Agencies: उन्होंने कहा कि सीबीआई कांग्रेस सरकार के दौरान कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में मोदी (जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे) को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भाजपा ने कभी हंगामा नहीं किया.

‘राहुल इकलौते नहीं, जिन्होंने सदस्यता खो दी हो’

Misuse of Central Agencies: सूरत की एक अदालत की ओर से मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी ठहराया है और जिन्होंने लोकसभा की सदस्यता खो दी है.

राहुल को ऊपरी अदालत में जाना चाहिएः शाह

Misuse of Central Agencies: उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में जाने के बजाय राहुल हो-हल्ला करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी किस्मत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोष दे रहे हैं. शाह ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोष मढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपने आपको दोषी ठहराए जाने के खिलाफ लड़ने के लिए ऊपरी अदालत में जाना चाहिए.

ओलावृष्टि बेमौसम बरसात से खराब हुई फसल के मुआवजे की घोषणा जल्द करे सरकार – राजकुमार यादव

बता दें कि मोदी सरनेम मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनको लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी. अब उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का भी नोटिस मिला है. कांग्रेस इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में हिंसा के बाद कई गाड़ियों में आगजनी, तनाव पर तैनात फोर्स

Thu Mar 30 , 2023
Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में 29 और 30 मार्च की दरम्यानी रात दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में 29 और 30 मार्च की दरम्यानी रात दो […]
Maharashtra Violence

Read This More