Sharad Pawar House: एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट पार्टी पर नियंत्रण को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अनुभवी राजनेता शरद पवार आज दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं
अजित पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया है और दावा किया है कि पार्टी के अधिकांश विधायक उनके समर्थन में हैं.
नई दिल्ली: एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट पार्टी पर नियंत्रण को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अनुभवी राजनेता शरद पवार आज दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं. वहीं उनके समर्थकों ने राजधानी में भतीजे अजित पवार के विरोध में पोस्टर लगाए और उन्हें’ देशद्रोही’ करार दिया. पोस्टर में कहा गया है कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.
हैशटैग के साथ अजित पवार को’ गद्दार’ बताया गया
Sharad Pawar House: शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास के बाहर लगाए गए पोस्टरों में अजित पवार को फिल्म बाहुबली का कटप्पा बताया. पोस्टर में लिखा,” पूरा देश अपनों के बीच छिपे गद्दारों को देख रहा है. जनता ऐसे धोखेबाज लोगों को माफ नहीं करेगी.” हालांकि एनसीपी की छात्र शाखा द्वारा लगाए गए पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन हैशटैग के साथ अजित पवार को’ गद्दार’ बताया गया है.
दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लगे हैं 530 ANPR कैमरे, क्या है सिस्टम और कैसे करता है काम
एनसीपी की दो बड़ी बैठकों के बाद
Sharad Pawar House: बुधवार को मुंबई में एनसीपी की दो बड़ी बैठकों के बाद, जहां विधायकों ने अपने खेमों का समर्थन किया, आज शरद पवार अपने अगले कदम के तौर पर दिल्ली में पार्टी की कार्य समिति की बैठक कर रहे हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया है और दावा किया है कि पार्टी के अधिकांश विधायक उनके समर्थन में हैं. इधर शरद पवार खेमे ने चुनाव आयोग से प्रतिद्वंद्वी खेमे के आवेदन पर आगे नहीं बढ़ने के लिए कहा है.
Delhi | Amid NCP vs NCP crisis in Maharashtra, Rashtrawadi Vidyarthi Congress puts up a poster designed on a scene from the film 'Baahubali – The Beginning', showing its character 'Kattappa' stabbing 'Amarendra Baahubali' in the back. pic.twitter.com/ojq7EmXO7A
— ANI (@ANI) July 6, 2023
बैठकों में दोनों खेमों ने एक- दूसरे पर निशाना साधा
Sharad Pawar House: बुधवार को अजित पवार खेमे की बैठक में एनसीपी के 53 में से 32 विधायक पहुंचे थे. वहीं शरद पवार की बैठक में 14 विधायक थे. बैठकों में दोनों खेमों ने एक- दूसरे पर निशाना साधा. अजित पवार ने कहा कि उनके चाचा अब 83 साल के हैं और उन्हें पीछे हटना चाहिए. इस पर उनकी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर रतन टाटा और अमिताभ बच्चन काम करना जारी रख सकते हैं, तो वरिष्ठ राजनेता को अपनी पार्टी का नेतृत्व करने से कौन रोक सकता है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें