Pramod Mahajan Granddaughter: PM मोदी से मिली प्रमोद महाजन की 10 साल की नातिन, दिया अनोखा गिफ्ट

Estimated read time 1 min read

Pramod Mahajan Granddaughter: प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन( Poonam Mahajan) भाजपा सांसद हैं । वह अपने बेटा- बेटी और परिजनों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पहुंचीं थीं

दिवंगत नेता प्रमोद महाजन( Pramod Mahajan) की 10 साल की नातिन अविका ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । इस दौरान उसने पीएम के साथ प्यारी बातें कि और अपने हाथ से बनाए मोर की पेंटिंग गिफ्ट की । इसे बनाने में अविका को दो दिन लगे थे ।

Pramod Mahajan Granddaughter
Pramod Mahajan Granddaughter

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन( Pramod Mahajan) की 10 साल की नातिन अविका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके घर पर मुलाकात की । इस दौरान उसने अपने हाथ से बनाया अनोखा गिफ्ट पीएम को दिया और खूब प्यारी बातें की ।

10 साल की बेटी अविका ने पीएम से मिलने की खास तैयारी की

Pramod Mahajan Granddaughter: प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन( Poonam Mahajan) भाजपा सांसद हैं । वह अपने बेटा- बेटी और परिजनों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पहुंचीं थीं । पूनम महाजन की  1 0 साल की बेटी अविका ने पीएम से मिलने की खास तैयारी की थी । उसने अपने हाथ से पीएम के लिए गिफ्ट बनाया था । मोर की तस्वीर बनाने में उसे दो दिन लगे थे । उसने मोर के साथ पीएम की तस्वीर देखी थी, जिसके चलते ऐसा गिफ्ट देने का फैसला किया था ।

अविका ने पीएम को दादाजी कह मांगा आशीर्वाद

Pramod Mahajan Granddaughter: इसके साथ ही कार्ड पर अविका ने प्रधानमंत्री के लिए खास संदेश लिखा था । अविका ने पीएम को’ अजोबा'( दादाजी) बताया और आशीर्वाद मांगा था । मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने पूनम महाजन के बच्चों से बात की । पूनम महाजन के बेटे आद्या से पीएम ने उसकी घुड़सवारी के अनुभव के बारे में जाना । इसके बाद उन्होंने अविका से दोनों भाई- बहन के झगड़े को लेकर मजाक किया ।

अविका ने पीएम से कहा- मेरा खाना खा जाता है भाई

Pramod Mahajan Granddaughter: अविका ने अपने भाई के बारे में कहा,” वह मेरा खाना खा लेता है ।” उसने भाई के साथ चॉकलेट शेयर करने की घटना बताई तो सबलोग हंस पड़े । प्रधानमंत्री ने अविका से उसके नाम का मतलब पूछा तो परिवार के लोगों ने कहा कि इसका अर्थ सूर्योदय है ।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि अविका देवी अंबाजी का नाम है । गुजरात में अंबाजी मंदिर है । इसपर अविका ने कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार के साथ मंदिर का दर्शन करने जाएगी अविका ने अपने बाबा( प्रमोद महाजन) के बारे में सिर्फ कहानियां सुनी हैं । यह पहली बार था जब वह प्रधानमंत्री मोदी के कद के नेता से मिलीं

पीएम अविका और उसके परिवार के लोगों के साथ फोटो शूट कराया ।

Pramod Mahajan Granddaughter: अविका को उनकी मां बताती थीं कि पीएम और उनके नाना( प्रमोद महाजन) दोस्त थे । पीएम से मुलाकात के बाद अविका ने अपनी मां से कहा कि वह अब तक जितने भी लोगों से मिली हैं, उनमें पीएम मोदी सबसे कूल इंसान हैं । अविका ने पीएम से कहा कि वह उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती है । उसके एक दोस्त के पास पीएम के साथ की ग्रुप फोटो है । इसके बाद ने पीएम अविका और उसके परिवार के लोगों के साथ फोटो शूट कराया ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author