Bank Clerk Murdered: गोरखपुर में सीनियर क्लर्क की गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घर के कमरे से ही क्लर्क का खून से लथपथ शव को पुलिस ने बरामद किया. धारदार हथियार से गला रेतकर सीनियर क्लर्क की हत्या की गई है
परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने अपने अवैध संबंध में बाधक बनने पर पति की हत्या कराई है. मौके से पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी इलाके का है, जहां देर रात अफरोज अंसारी की गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
गोरखपुर: गोरखपुर में सीनियर क्लर्क की गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घर के कमरे से ही क्लर्क का खून से लथपथ शव को पुलिस ने बरामद किया. धारदार हथियार से गला रेतकर सीनियर क्लर्क की हत्या की गई है.
Bank Clerk Murdered: बुधवार देर रात हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी मची है. मृतक अफरोज अंसारी रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में सीनियर क्लर्क के पद पर तैनात था. हैरानी की बात है कि मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
आरोपी पत्नी समेत आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में
Bank Clerk Murdered: परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने अपने अवैध संबंध में बाधक बनने पर पति की हत्या कराई है. मौके से पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी इलाके का है, जहां देर रात अफरोज अंसारी की गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
अवैध संबंधों को लेकर हत्या
Bank Clerk Murdered: घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और प्रभारी सीओ गोरखनाथ ने घटनास्थल कि मुआयना किया. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है.
दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले ही आया था जेल
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी महिला समेत आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
6 महीने पहले ही किया था प्रेम विवाह
Bank Clerk Murdered: गौरतलब है कि अफरोज अंसारी ने 6 महीने पहले ही सादिया अंसारी नाम की महिला से प्रेम विवाह किया था. हालांकि शादी के बाद से ही पत्नी के चाल- चलन को लेकर अक्सर दोनों में झगड़े की बात सामने आ रही थी. फिलहाल मृतक के भाई ने अपनी भाभी सादिया समेत तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें