CM Mann Z+ Security: अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद फैसला, पंजाब के सीएम भगवंत मान को केंद्र ने दी Z सुरक्षा

Estimated read time 1 min read

CM Mann Z+ Security: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को केंद्र सरकार ने सीएम मान को पूरे भारत में CRPF की’ जेड प्लस’ सुरक्षा कवर प्रदान करने का फैसला लिया है.

आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सुरक्षा घेरे को और भी सख्त कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने उन्हें सीआरपीएफ की Z सिक्योरिटी देने का मंजूरी दे दी है.

CM Mann Z+ Security
CM Mann Z+ Security

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान( Bhagwant Mann) की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को केंद्र सरकार ने सीएम मान को पूरे भारत में CRPF की’ जेड प्लस’ सुरक्षा कवर प्रदान करने का फैसला लिया है. सीएम मान के पास पहले से ही पंजाब पुलिस का सुरक्षा कवर है. ऐसे में सीआरपीएफ का Z कवर मिलने से उनके सुरक्षा लेयर डबल हो गई है.

10 NSG कमांडो के साथ 55 की तैनाती

CM Mann Z+ Security: Z सुरक्षा मिलने के बाद अब सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में 55 कमांडो तैनात होंगे. इसमें 10 से ज्यादा NSG कमांडो शामिल होंगे. इन कमांडो को विशेषज्ञ मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण प्राप्त होता है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में भी कई बदलाव होंगे. जैसे कि अखिल भारतीय अग्रिम सुरक्षा संपर्क( ASL) सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, उसकी आवाजाही के लिए बैलिस्टिक रेटिंग वाहन और जैमर, और उसके लिए हर समय पुख्ता समीपस्थ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

रोड- शो और बैठकों पर भी पड़ेगा असर

CM Mann Z+ Security: अब सीएम मान के निवास, कार्यालयों, राज्य के दौरे के स्थानों पर स्क्रीनिंग और शारीरिक तलाशी पर विशेष जोर देने के साथ- साथ तोड़फोड़- विरोधी जांच और मजबूत अभिगम नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा.

दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले ही आया था जेल

बैठकों और रोड शो सहित उनके निकट सार्वजनिक संपर्क के दौरान पर्याप्त भीड़ नियंत्रण और स्नाइपिंग विरोधी उपाय और अन्य सुरक्षा अभ्यास किए जाएंगे. सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के लिए, सीआरपीएफ को राज्य में संबंधित अधिकारियों को अपने दौरे के कार्यक्रम और उसके लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराना होगा.

इस वक्त महाराष्ट्र में हैं CM भगवंत मान

CM Mann Z+ Security: सीएम मान इस वक्त आम आदमी पार्टी( AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Arvind Kejriwal) के साथ महाराष्ट्र दौरे पर हैं. आज( गुरुवार) उन्होंने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार( Sharad Pawar) से मुलाकात की और केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए दिल्ली में लाए गए अध्यादेश के खिलाफ संसद में समर्थन देने मांग की.

अमृतपाल सिंह एपिसोड के बाद फैसला

CM Mann Z+ Security: पंजाब के सीएम की सुरक्षा बढ़ाने का ये अहम फैसला’ वारिस पंजाब दे’ के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह( Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है. पंजाब में करीब 36 दिन की फरारी काटने के बाद अमृतपाल सिंह को आखिरकार जरनैल सिंह भिंडरांवाला के गांव रोडे से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कयिा था. इसके बाद से ही वो असम ही डिब्रूगढ़ जेल में अपने 9 करीबी साथियों के साथ बंद है.

बढ़ने वाली हैं अमृतपाल सिंह की मुश्किलें

CM Mann Z+ Security: अमृतपाल सिंह को NSA के तहत गिरफ्तार किया गया है. अब खबर आई है कि अमृतपाल सिंह समेत उसके 12 सहयोगियों पर पुलिस की जान खतरे में डालने का केस भी चलाया जाएगा. पुलिस ने बाबा बकाला साहिब में बिक्रमजीत सिंह की अदालत में इन 12 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया है, जिसमें इन आरोपियों पर धारा 279( लापरवाही से गाड़ी चलाना), 506( जान से मारने की धमकी), 336( जान को खतरे में डालना) और 186( सरकारी ड्यूटी में बाधा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author