Councilor Election in England: हरियाणा का छोरा इंग्लैंड में लड़ेगा काउंसलर का चुनाव…

Estimated read time 1 min read

Councilor Election in England: इंग्लैंड की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी ने काउंसिल के चुनाव में भारतीय मूल के युवा नेता रोहित अहलावत पर बड़ा दांव खेला है । पार्टी ने रोहित को लंदन के साथ लगते लोअर अर्ली शहर के हॉकडन वार्ड से काउंसलर का टिकट दिया है

कोरोना काल में रोहित ने इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसायटी की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य भारतीय मूल के लोगों को ऑनलाइन इंग्लिश व कंप्यूटर का ज्ञान देना था । रोहित की इन्हीं सामाजिक गतिविधियों के चलते पिछले वर्ष उन्हें दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।

Councilor Election in England
Councilor Election in England

झज्जर इंग्लैंड की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी ने काउंसिल के चुनाव में भारतीय मूल के युवा नेता रोहित अहलावत पर बड़ा दांव खेला है । पार्टी ने रोहित को लंदन के साथ लगते लोअर अर्ली शहर के हॉकडन वार्ड से काउंसलर का टिकट दिया है ।

Councilor Election in England: इस वार्ड से चुनाव लड़ने वाले रोहित भारतीय मूल के पहले नेता हैं । अभी इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं ।

रोहित करीब चार साल से कंजर्वेटिव पार्टी में सक्रिय हैं

Councilor Election in England: हरियाणा के झज्जर जिले के धांधलान गांव में जन्मे रोहित अहलावत करीब 14 साल पहले पढ़ाई के लिए लंदन गए थे । पढ़ाई पूरी होने के बाद पहले वहां पर नौकरी शुरू की और अब अपना बिजनेस कर रहे हैं । रोहित करीब चार साल से कंजर्वेटिव पार्टी में सक्रिय हैं ।

कंजर्वेटिव पार्टी ने साउथ ईस्ट इंग्लैंड के जिस वार्ड से रोहित को चुनाव मैदान में उतारा है, वह कभी पार्टी का गढ़ होता था । हालांकि अब इस वार्ड में लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी का कब्जा है । रोहित ने सभी भारतवासियों से अपने लिए दुआएं मांगी हैं ।

रोहित पर इसलिए खेला दांव

Councilor Election in England: करीब दस हजार की आबादी वाले वार्ड में दोबारा जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने किसी गोरे की बजाय भारतीय मूल के रोहित पर इसलिए दांव खेला है, क्योंकि वह अपने वार्ड में भारतीय मूल के लोगों के अलावा गोरों के बीच भी लोकप्रिय हैं ।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Councilor Election in England: रोहित अपने बिजनेस के साथ- साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी लगातार सक्रिय रहते हैं । वह जाट समाज यूके के संस्थापक सदस्य हैं । इस संस्था के बैनर तले लंदन में हर साल हरियाणा दिवस धूमधाम से मनाया जाता है । इसके अलावा होली, दीवाली, ईस्टर व क्रिसमस के त्योहार भी मिलजुल कर मनाए जाते हैं ।

वार्ड में क्रिश्चियन के बाद हिंदू सबसे ज्यादा

Councilor Election in England: रोहित के हॉकडन वार्ड की आबादी लगभग दस हजार है । इनमें लगभग साढ़े छह हजार गोरे, 2164 एशियन मूल के, 312 अश्वेत, 113 अरब मूल से और 500 अन्य जातीय समूह के लोग रहते हैं । धर्म के हिसाब से इस वार्ड में करीब 3367 क्रिश्चियन, 958 हिदू, 645 मुस्लिम, 261 सिख, 78 बुद्धिस्ट, 23 यहूदी और 43 अन्य धर्मों के लोग हैं । जबकि 3327 लोगों का कोई धर्म नहीं है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़

You May Also Like

More From Author