SI Killed his Wife and Child: SI ने पत्नी के साथ मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारा, खुद भी दे दी जान

SI Killed his Wife and Child: राजधानी भोपाल में एक सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बच्चे की हत्या के बाद खुद ट्रेन से आत्महत्या कर ली है. मृतक सब इंस्पेक्टर कोलार थाना क्षेत्र में फैमिली के साथ रहता था.

बताया जा रहा है कि आत्महत्या के पहले उसने अपने पत्नी और बेटे की गला काटकर की हत्या( payoff) कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो शवों को कोलार थाना क्षेत्र से जबकि SI के शव को मिसरोद थाना क्षेत्र ट्रैन पटरी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

SI Killed his Wife and Child
SI Killed his Wife and Child

राजधानी भोपाल( bhopal) के मिसरोड इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एसआई( SI) सुरेश तायडे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या( self-murder) कर ली है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या के पहले उसने अपने पत्नी और बेटे की गला काटकर की हत्या( payoff) कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो शवों को कोलार थाना क्षेत्र से जबकि SI के शव को मिसरोद थाना क्षेत्र ट्रैन पटरी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

जानिए वजह

SI Killed his Wife and Child: मृतक की पत्नी का नाम कृष्णा और बेटे की उम्र 2 साल थी. बताया जा रहा है कि एसआई ने आत्महत्या के पहले पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.

मेघालय में बीजेपी की करारी हार की तीन बड़ी वजहें जानिए

हालांकि आत्महत्या के वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि एसाई ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया. हालांकि ये अभी स्पष्ट कारण नहीं हो सकता है. सब इंस्पेक्टर सुरेश तनय 2016 बैच का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पत्नी व बच्चे के गले में धारदार हथियार के निशान

SI Killed his Wife and Child: एसआई सुरेश तायडे कोलार क्षेत्र की राजवेद कॉलोनी स्थित घर में पत्नी बच्चे के साथ रहते थे. सुरेश की पत्नी, बच्चे के शव घर पर मिले, मां- बच्चे के गले में धारदार हथियार के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी है. जीआरपी पुलिस प्रारंम्भिक जांच में सुसाइड मान रही है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Mukhtar Ansari Group: मुख्तार अंसारी का ग्रुप देश का सबसे दुर्दांत गिरोह : इलाहाबाद हाईकोर्ट

Sat Mar 11 , 2023
Mukhtar Ansari Group: प्रयागराज मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य और दुर्दांत अपराधी रामू मल्लाह की जमानत अर्जी खारिज करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस गिरोह को देश का सबसे दुर्दांत गिरोह करार दिया. अदालत ने एक मार्च को पारित आदेश में कहा,” कुछ मामलों में गवाहों […]
Mukhtar Ansari Group

Read This More