Sonipat History Sheeter Murder: सोनीपत के गांव जठेड़ी दो में भाइयों ने चाय बेचने वाले की कर दी हत्या, मां को थप्पड़ मारने का लिया इंतकाम

Estimated read time 1 min read

Sonipat History Sheeter Murder: होली के दिन जब पूरा देश रंगों के त्यौहार में डूबा हुआ था, तब सोनीपत के गांव जठेड़ी में दो सगे भाइयों ने जितेंद्र उर्फ मोनू नाम के हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर डाली. इस हत्या के पीछे का कारण जो निकल कर सामने आया है, वो आपको हैरान कर देगा. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने..

तुषार और ऋतिक की गिरफ्तारी पर राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि गांव जठेडी में कल जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकुओं (Sonipat History Sheeter Murder) से गोदकर हत्या मामले में हमने शिकायत कर्ता की शिकायत पर सुरेंद्र के दो लड़के तुषार और ऋतिक को गिरफ्तार किया है.

Sonipat History Sheeter Murder
Sonipat History Sheeter Murder

सोनीपत: होली के दिन जब पूरा देश रंगों के त्यौहार में डूबा हुआ था, तब सोनीपत के गांव जठेड़ी में दो सगे भाइयों ने जितेंद्र उर्फ मोनू नाम के हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं (Sonipat History Sheeter Murder) से गोदकर बेरहमी से हत्या कर डाली. इस हत्या के पीछे का कारण जो निकल कर सामने आया है, वो आपको हैरान कर देगा. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सगे भाइयों ऋतिक और तुषार को धर दबोचा है.

नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां

हिस्ट्री शीटर जितेंद्र उर्फ मोनू की हत्या

Sonipat History Sheeter Murder: होली पर सोनीपत के गांव जठेड़ी में दो सगे भाइयों तुषार और ऋतिक ने अपने ही गांव के हिस्ट्री शीटर जितेंद्र उर्फ मोनू की हत्या कर दी थी. इस खूनी होली ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. दोनों ने जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.

दोनों को गिरफ्तार कर लिया

Sonipat History Sheeter Murder: सोनीपत राई थाना ने पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और सख्ती से पूछताछ की. दोनों ने खुलासा किया कि जितेंद्र उर्फ मोनू ने कई दिन पहले उनकी मां को आपसी रंजिश में थप्पड़ मारा था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को दोनो ने अंजाम दिया है. तुषार और ऋतिक की गिरफ्तारी पर राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि गांव जठेडी में कल जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में हमने शिकायत कर्ता की शिकायत पर सुरेंद्र के दो लड़के तुषार और ऋतिक को गिरफ्तार किया है.

मां को कई दिन पहले थप्पड़ मारा

दोनों ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की थी. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जितेंद्र ने उनकी मां को कई दिन पहले थप्पड़ मारा था. इसकी रंजिश रखते हुए ये वारदात हुई है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया है और दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है.

जितेंद्र पर पहले अपराधिक मामले दर्ज हैं

Sonipat History Sheeter Murder: जितेंद्र पर पहले अपराधिक मामले दर्ज हैं तो दोनों भाई, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया, उनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. जितेंद्र हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था और वह चाय बेचता था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author