Thrashed BJP Leader: उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी( सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
अमेठी की गौरीगंज कोतवाली आज अखाड़ा बन गई. समाजवादी पार्टी( सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही. किसी तरह जान बचाकर बीजेपी नेता दीपक सिंह भागे. जाते- जाते भी दीपक सिंह ने विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली दी.
उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी( सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी नेता दीपक सिंह टशन में अपनी गाड़ी से उतरता है और गाली दे देता है. इस पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपना आपा खो देते हैं.
Thrashed BJP Leader: पिटाई के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल जिलाधिकारी के समझाने के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को घर भेज दिया गया है. वहीं भाजपा के समर्थक थाने में तहरीर देकर एफआईआर लिखाने में जुटे हुए है. उनकी मांग है कि सपा विधायक पर कार्रवाई हो.
क्या है पूरा मामला
Thrashed BJP Leader: दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे. उनका आरोप था,’ पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर तक नहीं लिख गई, तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई. मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है.’
बीजेपी नेता ने दी गाली तो विधायक ने खो दिया आपा
Thrashed BJP Leader: दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज भी धरने पर बैठे थे. तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे. इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी. इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया.
जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस
फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी. सपा विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ उठाए. कोतवाली के अंदर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई जारी रही.
कोतवाली पहुंचीं दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह
Thrashed BJP Leader: किसी तरह पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह को बचाया और किनारे ले गए. इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली देते हुए बीजेपी नेता दीपक सिंह चले गए. थोड़ी देर बाद दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं. उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की.
क्या बोले सपा विधायक राकेश सिंह?
Thrashed BJP Leader: इस मामले पर सपा विधायक गौरीगंज राकेश सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिन से मेरे कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है और समर्थको की गाड़ी तोड़ी जा रही है, मैं लगातार पुलिस से अनुरोध कर कर रहा हूं, कल सुबह मेरे चार कार्यकर्ताओं को पीट दिया गया, तहरीर लेकर लोग घूम रहे है, एफआईआर नहीं लिखी गई, जिसके बाद मैं थाने में आकर धरने पर बैठा, आज सुबह मेरा भाई के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई, बाहर मेरे लोगों को पीट दिया गया, अंदर मेरे भतीजे को भी पीट दिया गया.
सुबह दरोगा के सामने विधायक ने निकाली थी पिस्टल
Thrashed BJP Leader: मारपीट से पहले आज सुबह भी जमकर हंगामा हुआ था. दरोगा के सामने सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पिस्टल निकाल कर खुद को गोली मारने या फिर दीपक सिंह को गोली मारने की बात कही थी. बीजेपी नेता दीपक सिंह के मारपीट की घटना से पहले सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की दरोगा से झड़प हुई थी.
बीजेपी नेता बोले- CM से कार्रवाई की मांग करता हूं
Thrashed BJP Leader: वहीं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह पर ही गुंडई का आरोप लगाया. इससे पहले अपने ऊपर लगे आरोपों पर बीजेपी नेता दीपक सिंह ने कहा था,’ मैं माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इसपर कार्रवाई हो. वो कहते हैं कि गोली मार दूंगा और वो कहते हैं मैं गुंडा हूं.’
पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
Thrashed BJP Leader: गौरीगंज कोतवाली के अंदर बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई के मामले में एसपी डॉ. इलामारन ने कहा कि मामला सामने आया है, जो कुछ होगा. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें