Superious Liquor Kills: हरियाणा और पंजाब में जहरीली शराब का कहर, अब तक आठ लोगों की मौत, 12 लोगों का इलाज चल रहा है

Estimated read time 1 min read

Superious Liquor Kills: यहां पर जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोगों का इलाज चल रहा है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि सूबे के मुखिया भगवंत मान के जिले का यह मामला है. स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला और एडीजीपी हरचरण भुल्लर, सरताज चाहल एसएसपी संगरूर और जतिंदर जोरवाल डीसी संगरूर की तरफ़ से जहरीली शराब मामले में प्रेस कांफ्रेंस की गई..

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में चार दोषियों को पुलिस ने नकली शराब बनाने (Superious Liquor Kills) के सामान के साथ गिरफ्तार किया है और धारा 302 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

Superious Liquor Kills
Superious Liquor Kills

हरियाणा: यहां पर जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोगों का इलाज चल रहा है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि सूबे के मुखिया भगवंत मान के जिले का यह मामला है. स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला और एडीजीपी हरचरण भुल्लर, सरताज चाहल एसएसपी संगरूर और जतिंदर जोरवाल डीसी संगरूर की तरफ़ से जहरीली शराब मामले में प्रेस कांफ्रेंस की गई और बताया कि चार लोगों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में चार दोषियों को पुलिस ने नकली शराब बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया है और धारा 302 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

हिसार में जजपा की नवसंकल्प रैली, अजय चौटाला और दिग्विजय रैली में पहुंचे, दुष्यंत चौटाला के संबोधन पर रहेगी निगाहें

बोतलों पे नकली स्टीकर

Superious Liquor Kills: पुलिस ने बताया कि आरोपियों से प्रिंटर, लैपटॉप, 200 लीटर एथेनॉल, शराब की खाली बोतलें, बोतलों के ढक्कन, शराब की बोतलों पे लगाने वाले नकली स्टीकर, बोतल के ढक्कन पर लगाने वाली पंजाब सरकार की नकली सील, बॉटल बंद करने वाली मशीन, कई नकली शराब की बॉटल सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद की गई हैं.

एसआईटी काम कर रही है

Superious Liquor Kills: फिलहाल, स्पेशल एसपी की निगरानी में एसआईटी काम कर रही है. पुलिस ने बताया कि अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोगों का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और संगरूर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

Superious Liquor Kills: दरअसल, बुधवार को जहरीला शराब कांड सामने आया था. संगरूर जिले के दिरबा इलाके के गुर्जन गांव में छह लोगों की मौत हुई थी, जबकि गांव ढंडोली में भी दो लोगों ने जहरीली शराब के चलते जान गंवाई थी. अब तक 20 लोगों के जहरीली शराब पीने की बात सामने आई है. इसी मामले में पंजाब पुलिस के अफसरों ने अब चार लोगों को अरेस्ट किया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author