Supreme Court Closed: जंतर- मंतर में धरने पर बैठे देश की शान पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है । गुरुवार को देश की उच्चतम न्यायालय ने रेसलर्स के केस को अपने पास से बंद कर दिया और हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए हैं
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मामले में FIR दर्ज हो चुकी है । आगे कार्रवाई के लिए पहलवानों को मैजिस्ट्रेट कोर्ट या हाई कोर्ट के पास जाना चाहिए । दूसरी ओर, बीती रात झड़प के बाद दिल्ली में सभी पुलिस उपायुक्तों( डीसीपी) को विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है ।
नई दिल्ली जंतर- मंतर में धरने पर बैठे देश की शान पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है । गुरुवार को देश की उच्चतम न्यायालय ने रेसलर्स के केस को अपने पास से बंद(Supreme Court Closed) कर दिया और हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए हैं । चीफ जस्टिस का साफ तौर पर कहना है कि एफआईआर हो चुकी है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई था । अब न्याय के लिए मजिस्ट्रेट या उच्च न्यायालय का विकल्प खुला हुआ है ।
28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी
Supreme Court Closed: दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों ने सीलबंद कवर में हलफनामा दाखिल करने की मांग को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ।
जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस
दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी । इस याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद करने का फैसला किया है । उल्लेखनीय है कि महिला पहलवानों के वकील ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीश पी एस नरसिम्हा की पीठ के सामने मसला रखा था ।
देश के सामने रोए पहलवान
Supreme Court Closed: 3 मई की देर रात पहलवानों और पुलिस कर्मियों के बीच उस समय हाथापाई हो गई, जब पुलिस ने पहलवानों को धरना स्थल पर फोल्डिंग बेड लाने की अनुमति नहीं दी । प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन में शामिल दो पहलवानों पर हमला किया और उनके सहयोगियों ने उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया ।
स्टार पहलवान विनेश फोगाट, जो घटनास्थल पर मौजूद थीं, फूट- फूट कर रोने लगीं और स्थिति पर निराशा व्यक्त की । कुश्ती में भारत के लिए एक से अधिक पदक विजेता फोगाट ने कर्मियों पर सभी को धक्का देने का आरोप लगाया । उन्होंने आगे घटनास्थल पर महिला पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति की कमी के बारे में चिंता जताई और उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाया ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें