Telangana Assembly Elections 2023: तिरुपति बालाजी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूरे विधि-विधान से की पूजा-अर्चना, भगवान वेंकटेश्वर का लिया आशीर्वाद

Estimated read time 1 min read

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में कई जनसभाओं को संबोधित करने के बाद रविवार शाम तिरुपति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए. प्रधानमंत्री ने यहां पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आए

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. रविवार को तिरुपति पहुंचे पीएम मोदी ने सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना भी की.

Telangana Assembly Elections 2023
Telangana Assembly Elections 2023

तेलंगाना: तेलंगाना में कई जनसभाओं को संबोधित करने के बाद रविवार शाम तिरुपति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए. प्रधानमंत्री ने यहां पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आए. पूजा करने के बाद पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.’

Telangana Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री रविवार शाम 7.40 बजे तिरूपति के पास रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर उतरे. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.

हैदराबाद में करेंगे रोड शो

Telangana Assembly Elections 2023: मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 12:45 बजे महबूबाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे. महबूबाबाद में बैठक के बाद, वह तेलंगाना के करीमनगर में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे जो दोपहर 2:45 बजे निर्धारित है. आज शाम को 5 बजे हैदराबाद में रोड शो कर प्रधानमंत्री मोदी दिनभर के कार्यक्रम का समापन करेंगे.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग

Telangana Assembly Elections 2023: रविवार को पीएम मोदी ने तेलंगाना के निर्मल जिले में एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया. वहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव को गरीबों का दुश्मन भी कहा.

तीसरी तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान 30 नवंबर, 2023 को एक ही चरण में होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर, 2023 को होगी. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

 

You May Also Like

More From Author