Policemen Were Stealing: मेरठ के थाने में खड़े वाहनों के पुर्जे चोरी हो गए जब चोरी मामले की जांच हुई तो पता लगा की थाने के सिपाही ही चोरों के साथ मिल गए हैं
मेरठ में पुलिस की कार्यप्रणाली का एक अनोखा और शर्मनाक मामला सामने आया है. मेरठ के थाने में खड़े वाहनों के पुर्जे चोरी हो गए. जब चोरी मामले की जांच हुई तो पता लगा की थाने के सिपाही ही चोरों के साथ मिल गए हैं और माल खाने का माल चोरी करवा रहे हैं.
Policemen Were Stealing: एसएसपी मेरठ रोहित सजवानी ने चोरी के इस मामले पर सख्त एक्शन लिया है. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं दो पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं.
कार के पार्ट्स एक एक कर चोरी होने लगे
Policemen Were Stealing: जानकारी के मुताबिक मेरठ के थाना बीपी नगर में एक i20 कार किसी मुकदमे में थाने में दाखिल की गई थी. थाने में जगह न होने के कारण इस कार को थाने के बाहर खड़ा कर दिया गया था, लेकिन इस कार पर दो मिस्त्री और थाने के सिपाहियों के नियत फिसल गई.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Policemen Were Stealing: इसी के चलते सिपाहियों ने मिस्त्रियों के साथ गाड़ी के पार्ट्स और हाईफाई म्यूजिक सिस्टम चोरी करने की साजिश रच डाली और कार के पार्ट्स एक एक कर चोरी होने लगे.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें