UH-Marine Helicopters: भारतीय नौसेना को मिले 60 हेलिकॉप्टर्स की जानिए ताकत

Estimated read time 1 min read

UH-Marine Helicopters: केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना( Indian Navy) के लिए 60 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर- मरीन( UH- Marine) खरीदने का आदेश दिया है. इन हेलिकॉप्टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड( HAL) बनाती है

केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए 60 UH- Marine हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए हरी झंडी दे दी है. ये हेलिकॉप्टर एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव( ALH Dhruv) का एडवांस नौसैनिक वर्जन होंगे. आइए जानते हैं कि ये हेलिकॉप्टर किस तरह से खास होंगे, इनकी ताकत क्या होगी.

UH-Marine Helicopters
UH-Marine Helicopters

केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना( Indian Navy) के लिए 60 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर- मरीन( UH- Marine) खरीदने का आदेश दिया है. इन हेलिकॉप्टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड( HAL) बनाती है. असल में ये मरीन हेलिकॉप्टर एंडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव( ALH Dhruv) का एडवांस वर्जन है. ध्रुव हेलिकॉप्टर भारतीय मिलिट्री के पसंदीदा हेलिकॉप्टर्स में से एक है.

नेवी ने 11 और आर्मी ने 73 हेलिकॉप्टर और ऑर्डर कर रखे हैं

इंडियन एयरफोर्स के पास 107, इंडियन आर्मी के पास 191 और नेवी के पास 14 हेलिकॉप्टर्स हैं. नेवी ने 11 और आर्मी ने 73 हेलिकॉप्टर और ऑर्डर कर रखे हैं. इन ऑर्डर से ही पता चलता है कि ये कितने काम का है. ध्रुव हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं. इनमें 12 सैनिक बैठ सकते हैं.52.1 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई16.4 फीट है. अधिकतम गति 291 KM प्रतिघंटा है. यह एक बार में 630 किमी तक उड़ान भर सकता है.

UH-Marine Helicopters
UH-Marine Helicopters

अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. जब बात होती है यूटिलिटी हेलिकॉप्टर की मतलब वो आमतौर पर जवानों और कार्गो ले आने और ले जाने का काम करता है. लेकिन इसी ध्रुव हेलिकॉप्टर के प्लेटफॉर्म पर देश में तीन शानदार हेलिकॉप्टर बनाए गए हैं. पहला लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड, दूसरा हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर रुद्र और तीसरा लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर.

कैसा होगा UH- Marine हेलिकॉप्टर?

सरकार ने या हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने UH- Marine की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन जो जानकारी ओपेन सोर्सेस से मिली है, उसके मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में पहिए लगे होंगे. क्योंकि इसे जहाज और युद्धपोतों पर लैंडिंग करनी होगी. पहिए वाले ध्रुव हेलिकॉप्टर में रोटर ब्लेड यानी पंखे एकदम सीधे नहीं होंगे.

सतीश कोशिक की अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

UH- Marine हेलिकॉप्टर के पंखे बीच से मुड़ सकेंगे. ताकि वो कम जगह घेरें. इसके अलावा रोटर ब्लेड को प्री- कोन कन्फ्यूगिरेशन होगा. खुशी की बात ये है कि इस हेलिकॉप्टर ने 30 जून 2022 को अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की थी. लेकिन अब तक ऐसे कितने हेलिकॉप्टर बने हैं. नौसेना को कब तक मिलेंगे, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है.

ध्रुव के प्लेटफॉर्म पर बने अन्य हेलिकॉप्टर…

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड( LCH Prachand)

भारतीय वायुसेना और थल सेना अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड का इस्तेमाल कर रही है. 8 हेलिकॉप्टर बने हैं. 15 और बनेंगे. इसे दो पायलट उड़ाते हैं.51.10 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई15.5 फीट है. इसपर 700 KG के हथियार लगा सकते हैं.

LCH Prachand
LCH Prachand

अधिकतम गति 268 किमी प्रतिघंटा है 550 किलोमीटर रेंज हैं. लगातार3.10 घंटे उड़ सकता है. अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 20 मिमी की तोप लगी है. चार हार्डप्वाइंट्स हैं यानी रॉकेट्स, मिसाइल और बम लगाए जा सकते हैं.

एचएएल रुद्र( HAL Rudra)

यह एक हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है. IAF के पास 16 और Army के पास 75 हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें भी 12 जवान बैठते हैं. यह52.1 फीट लंबा है.10.4 फीट चौड़ा है.16.4 फीट ऊंचा है.

HAL Rudra
HAL Rudra

अधिकतम गति 280 किमी प्रतिघंटा. रेंज 590 किमी है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 20 मिमी की एक एम621 कैनन, 2 मिस्ट्रल रॉकेट्स, 4 FZ275 LGR मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं.

एचएएल एलयूएच( HAL LUH)

यह एक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर. IAF और Army ने 6- 6 ऑर्डर किए हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें 6 लोग बैठ सकते हैं.37.8 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई11.1 फीट है.

HAL LUH
HAL LUH

अधिकतम गति 250 किमी प्रतिघंटा है. 500 KG वजन के साथ एक बार में 350 किमी की उड़ान भर सकता है. खाली 500 किमी तक. अधिकतम,300 फीट तक जा सकता है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author