Kidnap Himself for IPhone: आईफोन के लिए लड़के ने रची खुद के अपहरण की साजिश, मांगी 5 लाख की फिरौती

Kidnap Himself for IPhone: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कक्षा 9 के एक छात्र ने फिरौती की रकम से आईफोन खरीदने के लिए अपने अपहरण का नाटक किया

उसने यह कदम तब उठाया जब एक छोटे से कपड़े की दुकान के मालिक उसके पिता ने उसे आईफोन खरीदने में असमर्थता व्यक्त की. ऐसे में लड़के ने अपने पिता से बदला लेने की योजना बनाई थी. लड़के ने अपने दोस्त के फोन से फिरौती के लिए फोन कर पिता से पांच लाख रुपये मांगे थे.

Kidnap Himself for IPhone
Kidnap Himself for IPhone

हालांकि नाबालिग तब पकड़ा गया जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और उसके दोस्त के घर में उसकी लोकेशन का पता लगाया. एसएचओ के मुताबिक काउंसलिंग के बाद लड़के को उसके पिता को सौंप दिया गया है.

व्हाट्सएप पर मांगी 5 लाख की फिरौती

Kidnap Himself for IPhone: सीतापुर कोतवाली एसएचओटी.पी. सिंह ने बताया कि लड़का सरकारी स्कूल में पढ़ता है और अपने पिता के साथ रहता है. जब वह मात्र एक वर्ष का था तब उसकी माता का देहांत हो गया था. जब छात्र बुधवार को स्कूल के बाद घर नहीं लौटा, तो उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों ने तलाश शुरू कर दी.

सतीश कोशिक की अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

बाद में उन्हें व्हाट्सएप पर 5 लाख रुपये की फिरौती की कॉल आई. राशि एक मस्जिद के पास खैराबाद में पहुंचाई जानी थी. लड़के ने अपने दोस्त के फोन से फिरौती के लिए फोन कर पिता से पांच लाख रुपये मांगे थे.

अपने दोस्त के फोन का किया इस्तेमाल

Kidnap Himself for IPhone: एसएचओ ने कहा, पिता द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद जिला पुलिस, साइबर और एसओजी टीमें मामले की जांच में जुट गईं. बाद में रात में पुलिस ने फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के स्थान को खोज निकाला. जब एक जूते की दुकान के मालिक यानी मोबाइल फोन के मालिक से पूछताछ की गई, तो यह सामने आया कि फोन उसका बेटा इस्तेमाल कर रहा था, जो कक्षा 9 का छात्र था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Police Lathi Charge: चूरू में नाबालिग लड़की का अपहरण, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

Sat Mar 18 , 2023
Police Lathi Charge: चूरू जिला मुख्यालय से बीते से 11 मार्च को एक नाबालिग लड़की के अपहरण की हुई वारदात से हंगामा मच गया है. वारदात के विरोध में शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने रैली निकालकर कलक्ट्रेट के सामने सड़क जामकर उग्र प्रदर्शन किया. राजस्थान के चूरू […]
Police Lathi Charge

Read This More