AMU Student Contact With ISIS: आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्ध यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में आ गए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां चलाने में लगे थे.
आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्ध यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां चलाने में लगे थे.
अलीगढ़: आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्ध यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में आ गए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां चलाने में लगे थे. इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े 7 पूर्व छात्र पहले भी अरेस्ट किए जा चुके हैं.
AMU Student Contact With ISIS: ISIS की शपथ ले चुके इन छात्रों ने SAMU (Student of Aligarh Muslim University) नामक ग्रुप बनाया था. इसी मॉड्यूल से जुड़े दो अन्य संदिग्ध आमस अहमद उर्फ फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक यूपी एटीएस को तलाश थी.
‘डोंकी’ रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसने के लिए 80 लाख में हुआ था एजेंट से सौदा, पूरे मामले का हुआ खुलासा
दोनों पर था इनाम
AMU Student Contact With ISIS: 25,000 के इनामी अब्दुल समद मलिक ने कोर्ट में सरेंडर किया तो वहीं उसके दूसरे साथी आमस उर्फ फराज को एटीएस ने बीते दिन अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आमस पूर्व में गिरफ्तार हो चुके साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ISIS का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ रहा था.
आतंकी संगठन से संपर्क
AMU Student Contact With ISIS: ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS बैयत ले चुके थे और देश विरोधी मंसूबा बनाकर कोई बड़ी आतंकी घटना कारित करने की फिराक में थे. अपने साथियों के गिरफ्तार होने के बाद से फराज छिप-छिपाकर रह रहा था.
विश्वविद्यालय के छात्र
AMU Student Contact With ISIS: फराज ने वर्ष 2022 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक किया था और 2023 में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुआ. वहीं, कोर्ट में सरेंडर करने वाला अब्दुल समद मलिक AMU से MSW (मास्टर इन सोशल वर्क) कर रहा था. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
पिछले साल नवंबर में एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर अब्दुल अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीरूद्दीन सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, इनसे जुड़े कुछ और लोगों की ATS को तलाश थी. इसी कड़ी में सोमवार को एटीएस ने फराज अहमद (22) को गिरफ्तार कर लिया.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें