Vande Bharat Express Trains महाराष्ट्र को आज दो नई वंदे भारत मिलने वाली हैं, बिहार को अगले महीने तीन वंदे भारत मिल सकती हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज( 10 फरवरी) मुंबई को दो नई वंदे भारत ट्रेनें गिफ्ट करने वाले हैं । प्रधानमंत्री मुंबई में आज जिन दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे उनमें से एक मुंबई- शिरडी जबकि दूसरी मुंबई- सोलापुर रेलवे रूट पर चलेगी । मुंबई को मिल रही इन दो ट्रेनों के साथ यहां से संचालित होने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी ।
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे के अनुसार, प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे मुंबई के शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेंगे और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी शिरडी साईंनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहले कोच का भी निरीक्षण करेंगे और केबिन क्रू और कुछ स्कूली बच्चों से बात भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 3.17 बजे CSMT- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे । इसके बाद वह3.27 बजे CSMT- साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस( Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । प्रधानमंत्री इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लोगों को संबोधित भी करेंगे ।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े छह घंटे में 455 मिनट की दूरी तय करेगी
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े छह घंटे में 455 मिनट की दूरी तय करेगी । यह ट्रेन इस रूट पर यह फासला पूरा करने में अन्य ट्रेनों के मुकाबले एक घंटे से ज्यादा की बचत करेगी ।
जल्द ही 400 से ज्यादा तेज रफ़्तार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेने भारत में चलती हुई दिखाई देंगी
सोलापुर वंदे भारत देश की आर्थिक राजधानी को महाराष्ट्र की टैक्सटाइल राजधानी से जोड़ेगी। इस रूट पर सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर जैसे तीर्थ स्थान भी हैं। बात अगर मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की करें तो यह दूरी 343 किमी की दूरी करीब साढ़े पांच घंटों में पूरी करेगी। इस रूट पर अन्य एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले यह ट्रेन करीब 2 घंटे कम लगाएगी। मुंबई- शिरडी रूट पर त्र्यंबकेशवर भी स्थित है।
अप्रैल में बिहार को मिल सकती है तीन वंदे भारत ट्रेनें
Vande Bharat Express: न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार को अगले महीने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इन ट्रेनों का संचालन पटना- हावड़ा, पटना- रांची और वाराणसी- हावड़ा रेल रूट पर किया जाएगा। बजट 2023 के दौरान यह घोषणा की गई है कि पटना और रांची को वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए कनेक्ट किया जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच दूसरी कम समय में पूरी हो सकेगी।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours