SSLV-D2 Rocket Launch: इसरो ने कहा कि SSLV D- 2 अपनी उड़ान के 15 मिनट के दौरान तीन उपग्रहों को 450 किलोमीटर गोलाकार कक्षा में स्थापित करने का प्रयास करेगा.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केन्द्र के पहले लॉन्च पैड से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLV D- 2 के दूसरे संस्करण को लॉन्च कर दिया गया है. इसरो ने इसे ठीक 9 बजकर 18 मिनट पर लॉन्च किया.
SSLV-D2 Rocket Launch: इसरो ने कहा कि SSLV D- 2 अपनी उड़ान के 15 मिनट के दौरान तीन उपग्रहों को 450 किलोमीटर गोलाकार कक्षा में स्थापित करने का प्रयास करेगा. इसमें इसरो का EOS- 07, अमेरिका का Janus- 1 और चेन्नई के स्टार्टअप SpaceKidz का AzaadiSAT- 2 शामिल है.
आपको बता दें कि.
- पृथ्वी की निचली कक्षाओं में 500 किलो तक प्रक्षेपण कर सकता है, कम लागत वाला है
- SSLV D- 2 की 34 मीटर लंबाई है, 2 मीटर व्यास है, 120 टन वज़न वाला लॉन्च व्हीकल है
- रॉकेट में 3 सॉलिड प्रोपल्शन स्टेज, वेलोसिटी टर्मिनल मॉड्यूल भी हैं
- SSLV की पहली परीक्षण उड़ान पिछले साल 9 अगस्त को हुई थी, आंशिक रूप से ये विफल रहा था.
विफल हो गई थी पहली उड़ान
SSLV-D2 Rocket Launch: इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन( इसरो) ने बुधवार को विस्तार से बताया कि पिछले साल लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान( एसएसएलवी- डी1) की पहली विकासात्मक उड़ान में क्या गड़बड़ी हुई और मिशन क्यों पूरा नहीं हो सका.
एसएसएलवी- डी 1 ने सात अगस्त, 2022 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था. मिशन का उद्देश्य इसरो के ईओएस- 02 उपग्रह को37.21 डिग्री के झुकाव के साथ356.2 किमी की चक्रीय कक्षा में स्थापित करना था. छात्र उपग्रह’ आज़ादीसैट’ भी मिशन पर था.
#WATCH | Andhra Pradesh: ISRO launches Small Satellite Launch Vehicle-SSLV-D2- from Satish Dhawan Space Centre at Sriharikota to put three satellites EOS-07, Janus-1 & AzaadiSAT-2 satellites into a 450 km circular orbit pic.twitter.com/kab5kequYF
— ANI (@ANI) February 10, 2023
मिशन साल्वेज मोड
SSLV-D2 Rocket Launch: अंतरिक्ष एजेंसी ने अद्यतन जानकारी में कहा कि हालांकि वेग में कमी के कारण अंतरिक्ष यान अत्यधिक अंडाकार अस्थिर कक्षा में चला गया, जिससे सभी ठोस प्रणोदन चरणों के सामान्य प्रदर्शन के बावजूद यह बेकार हो गया. उड़ान डेटा के साथ प्रारंभिक जांच से संकेत मिला कि सभी ठोस प्रणोदन चरणों के सामान्य प्रदर्शन के साथ एसएसएलवी- डी1 की रवानगी सामान्य थी
OnePlus Launch 5G New Mobiles: फोन का लॉन्च भी कंफर्म
SSLV-D2 Rocket Launch: हालांकि, मिशन साल्वेज मोड( यान प्रणाली में विसंगति के मामले में अंतरिक्ष यान के लिए न्यूनतम स्थिर कक्षीय परिस्थितियों का प्रयास करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया) को शुरू करने वाले दूसरे अलगाव चरण( एसएस 2) के दौरान एक विसंगति के कारण मिशन पूरा नहीं हो सका.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours