Vijesh Yadav: भाजपा के स्थापना दिवस पर डी एल एफ़ फेज दो पर बहन विजेश यादव ने किया कार्यक्रम आयोजित

Estimated read time 1 min read

Vijesh Yadav: भाजपा के स्थापना दिवस पर डी एल एफ़ फेज दो पर बहन विजेश यादव ने कार्यक्रम आयोजित किया । जिसका शुभारम्भ महिला अध्यक्ष सुमित्रा चौहान व उपाध्यक्ष सुमन दहिया ने रिबन काट कर किया ।

Vijesh Yadav
Vijesh Yadav

 

पद्मश्री अवार्ड से राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मान

Vijesh Yadav: इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव भी सभी महिलाओं ने धूमधाम से बनाया और निगम चुनाव के लिये ऑफिस क�¤ ¾ उद्घाटन भी किया गया । बहन विजेशयादव के पति बख्शी राम यादव जी को पद्मश्री अवार्ड से राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मान

 

 

 

साइंटिस्ट डॉ. बख्शीराम यादव (पद्मश्री अवॉर्ड) के उपलक्ष्य में विजेश यादव की तरफ से एक यादगार कार्यक्रम

 

हरियाणा के रिटायर्ड एग्रीकल्चर साइंटिस्ट डॉ. बख्शीराम यादव को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में विजेश यादव की तरफ से एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गुरुग्राम डीएलएफ फेज 2 आरडब्ल्यूए रेजिडेंट्स ने डॉक्टर साहब को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन दहिया ने डॉक्टर बख्शीराम यादव को बधाई दी.

भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन, एडवोकेट सुमन दहिया ने वितरित किया प्रसाद

इस मौके पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मनीष धवन, महासचिव कर्नल अनिल नंदा, गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रणबीर दुग्गल, सीपी सिंह, निधि तनेजा, जयदीप बक्शी, ईशा सरीन, अजय यादव, रवि यादव, सुनील नंदा, स्मृति छाबड़ा, बीके कुसुम दीदी, बीके रत्नाकर भाई, रुपेंदर कौर, जीपी सिंह डॉ. पूनम, सुमन दासवान, अरुण डडवाल, बृजलेटा, उषा विग, नीलम सेठ, कुसुम शर्मा, उपजोंदर कौर, प्रोफेसर मीरा, सोना यादव, सुदेश यादव, सोनाली गुप्ता, जसमेर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने भी डॉक्टर साहब को सम्मानित किया.

रिटायर्ड एग्रीकल्चर साइंटिस्ट डॉ. बख्शीराम यादव ने किसानों को फसलों की उन्नत किस्म देने के लिए कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की हैं। डॉ. बख्शीराम यादव को पद्म श्री अवॉर्ड मिलने से प्रदेशभर में खुशी का माहौल है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author