Navdeep Jalbera Arrested: हरियाणा की अंबाला पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़े वाटर कैनन बॉय नाम से फैमस हुए नवदीप जलबेड़ा को गिरफ्तार कर अंबाला कोर्ट में पेश किया. किसान आंदोलन से जुड़े नवदीप पर धारा 307 और 379 बी के तहत FIR फर्ज की गई थी. इसके बाद नवदीप को कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. किसान आंदोलन से जुड़े वॉटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को साथी गुरकीरत..
किसान आंदोलन के दौरान फेमस हुए वाटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को अंबाला पुलिस ने मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार (Navdeep Jalbera Arrested) कर लिया है. नवदीप के साथ उसके एक साथी को भी अरेस्ट किया गया है.
अंबाला: हरियाणा की अंबाला पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़े वाटर कैनन बॉय नाम से फैमस हुए नवदीप जलबेड़ा को गिरफ्तार कर अंबाला कोर्ट में पेश किया. किसान आंदोलन से जुड़े नवदीप पर धारा 307 और 379 बी के तहत FIR फर्ज की गई थी. इसके बाद नवदीप को कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. किसान आंदोलन से जुड़े वॉटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को साथी गुरकीरत के साथ अंबाला पुलिस ने गुरुवार को मोहाली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था. इसके बाद पुलिस ने नवदीप की अंबाला से गिरफ्तारी दिखाई. फिर भारी सुरक्षा के बीच नवदीप को अंबाला कोर्ट में पेश किया गया.
नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां
किसान आंदोलन के दौरान FIR दर्ज की
Navdeep Jalbera Arrested: नवदीप पर पुलिस ने 13 फरवरी को किसान आंदोलन के दौरान FIR नंबर 40 दर्ज की थी, जिसमें नवदीप पर 307 और 379 बी धाराएं लगाई गई थी. नवदीप को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 4 दिन का रिमांड मांगा था. इस पर कोर्ट ने नवदीप को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
Navdeep Jalbera Arrested: नवदीप के वकील एडवोकेट रोहित जैन ने बताया कि हमने कोर्ट में सवाल उठाया कि नवदीप को ऐसे पेश किया गया है जैसे किसी टेरेरिस्ट को पेश किया जाता है. नवदीप पर जो धाराएं किसान आंदोलन के दौरान लगाई गई है वो नहीं लगाई जा सकती. पुलिस ने नववदीप से डंडे, गुलेल, मोडिफाइड ट्रेक्टर कहां से तैयार करवाया की जानकारी मांगी और फार्च्यूनर गाड़ी रिकवर करनी है, जिसके लिए 2 दिन का रिमांड मंजूर किया गया है.
किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आया
Navdeep Jalbera Arrested: नवदीप जलबेड़ा पहले किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आया था जब नवदीप ने अंबाला में दिल्ली कूच के दौरान वाटर कैनन का रुख पुलिस की तरफ मोड़ दिया था. इसके बाद से नवदीप वाटर कैनन बॉय के नाम से चर्चित हो गया था. नवदीप की किसान आंदोलन 1 और किसान आंदोलन 2 दोनों में अहम भूमिका रही है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें