Rahul Gandhi Feel: दिल्ली में सोमवार सुबह तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस था. कड़ाके की इस ठंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर टी-शर्ट पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. तभी से सोशल मीडिया पर ‘टी-शर्ट’ शब्द ट्रेंड कर रहा है. राहुल गांधी न सिर्फ टी-शर्ट में दिखाई दिए बल्कि वे बिना जुराबों के नंगे पांव समाधि की परिक्रमा कर रहे थे
उनके आसपास मौजूद लोगों में कुछ ने कोट पहन रखे थे, तो किसी ने टोपी लगा रखी थी कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहने राहुल गांधी पर बात सिर्फ आज ही नहीं हो रही है, बल्कि पिछले कई दिनों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी कई दिनों से सफेद रंग की टी-शर्ट में चल रहे हैं,
Rahul Gandhi Feel: जबकि उनके साथ चलने वाले नेता, अभिनेता सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर कई दिनों से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती? लोग क्या बात कर रहे हैं, इससे पहले राहुल गांधी का वो जवाब पढ़िए, जो उन्होंने ठंड में टी-शर्ट पहनने को लेकर दिया था.
हम 2,800 किलोमीटर चलते हैं
Rahul Gandhi Feel: शनिवार, 24 दिसंबर को राहुल गांधी ने कहा था, “प्रेस वाले ने मुझसे पूछा, क्या आपको ठंड नहीं लगती? मैंने सोचा कि ये मुझसे पूछ रहे हैं, ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते?, ये हिंदुस्तान के मजदूर से क्यों नहीं पूछते?, ये हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते?, फिर कहते हैं देखो, 2,800 किलोमीटर चल लिए, कोई बड़ी बात नहीं है.”
“पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगी भर चलता है. किसान चलता है, मजदूर चलता है. फैक्ट्री में जो काम करते हैं वो चलते हैं. हमने ये कोई बड़ा काम नहीं किया है. ये काम पूरा हिंदुस्तान करता है और हर रोज करता है. हम 2,800 किलोमीटर चलते हैं, किसान शायद जिंदगी में दस हजार, पंद्रह हजार, बीस हजार चल लेता है.”
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Rahul Gandhi Feel: वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के लिए कंबल और खुद के नेता के लिए तपस्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “भाजपा के नेता कह रहे थे कि राहुल गांधी क्रिसमस की छुट्टी मनाने विदेश जा रहे हैं,
लेकिन आज कड़ाके की सर्दी में जब भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, प्रवक्ता और नेता कंबल ओढ़कर भारत को तोड़ने में लगे थे…” “…तो राहुल गांधी, महात्मा गांधी की समाधि पर, नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी, चौधरी चरण सिंह, शास्त्री जी और अटल जी की समाधि पर नमन कर अपनी तपस्या पूरी कर रहे थे.”
क्या कर रहे हैं लोग
Rahul Gandhi Feel: तहसीन पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा यह मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक फिटनेस की शक्ति है. ध्यान और फिटनेस के कारण हमारे शरीर पर बहुत ज्यादा ठंड का असर नहीं पड़ता.
अभी भी बाकी है सफ़र
Rahul Gandhi Feel: सात सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों से होकर गुज़र चुकी है कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा ने शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से शुरू होकर लाल क़िले तक पहुंची थी.
भारत जोड़ो यात्रा के पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की ये पदयात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाली है, जिसके लिए उन्हें अभी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर और तय करना है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें